Cleanliness ranking started for residential societies in greater noida be number one get 2 lakh reward nodssp

admin

Cleanliness ranking started for residential societies in greater noida be number one get 2 lakh reward nodssp



ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को आगे को बढ़ाते हुए प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने बल्क वेस्ट जनरेटरों (रिहायशी सोसाइटियों) के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता (Cleanliness ranking) फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रहने वाली रिहायशी सोसाइटियों को 2 लाख रुपये का इनाम (Rs 2 lakh reward) भी मिलेगा, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी को क्रमश डेढ़ लाख व एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है. इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है. प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है. अधिकतर सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं. इस मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित करता है.
2020 में 50 सोसाइटियों ने लिया था हिस्सा
बीते वर्ष इस प्रतियोगिता में करीब 50 सोसाइटियों ने हिस्सा लिया था. प्राधिकरण के सीईओ ने इस साल भी स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है. प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली सभी रिहायशी सोसाइटियों ( बिल्डर सोसाइटियों व को-ऑपरेटिव सोसाइटियां) से आवेदन मांगे हैं. ये सोसाइटियां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर आज (बृहस्पतिवार) से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है.
13 दिसंबर से आवेदनों का रिव्यू होगा
प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए हैं. इससे जुड़ी जानकारी भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से मिल जाएगी. 13 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सोसाइटियों के आवेदनों को परखा जाएगा. तीन जनवरी को प्रतियोगिता के विजेताओं का एलान किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रहने वाली सोसाइटी को दो लाख रुपये मिलेंगे.
दूसरे स्थान पर रहने वाले को डेढ़ लाख, तीसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख और चौथे व पांचवे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी को 25-25 हजार रुपये इनाम भी मिलेंगे. सीईओ नरेंद्र भूषण ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की सभी सोसाइटियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Greater Noida Industrial Development Authority, Greater noida news, Jaipur Greater Municipal Corporation, Noida news



Source link