आगरा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में दावेदारी के लिए आगरा तैयारी में जुटा है. आगरा नगर निगम अपने शहर को रैंकिंग में पहले पायदान पर लाने की कोशिश कर रहा है. इसी के मद्देनजर शहर में अलग-अलग जगहों पर शहर को साफ सुथरा रखने के लिए दीवारों पर मैसेज लिखे जा रहे हैं. प्रमुख चौराहों को पेंटिंग के जरिए खूबसूरत बनाया जा रहा है. काफी हद तक शहर को साफ किया जा रहा है लेकिन अभी स्थिति में सुधार की गुंजाइश बनी हुई है.सबसे स्वच्छ शहर के मामले में इंदौर शहर 6 बार से देश में पहले पायदान पर है. 2017 में जब स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ था, तब देश के शहरों में आगरा का स्थान 282वां था. तबसे आगरा शहर की स्वच्छता रैंकिंग में लगातार सुधार देखा गया. 2019 में आगरा 82वें पायदान पर पहुंचा. 2021 में शहरवासियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई तो देश में आगरा की रैंकिंग 24वीं रही. 2022 में स्वच्छता रैंकिंग में आगरा शहर 23वें नंबर पर रहा. यानी लगातार यहां सफाई को लेकर काम हो रहा है. नगर निगम की तरफ से अब लोगों को विज्ञापन के जरिये, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में हिस्सा लेने और शहर को साफ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
आगरा नगर निगम अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए तेजी से काम कर रहा है. डलाव घरों को खत्म किया जा रहा है और उनकी जगह सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं. आगरा के एमजी रोड समेत कई जगह पर बड़े गमले रखकर पेड़ लगाए गए हैं. महापौर नवीन जैन शहर को नवीन आगरा बनाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं पर इस पूरी कवायद में शहरवासियों का योगदान भी बेहद जरूरी है.नगर निगम लगातार लोगों को अवेयर कर रहा है कि कूड़े को अलग अलग फेंकें. नगर निगम की तरफ से शहरवासियों को दो डस्टबिन दिए गए हैं. नीले कूड़ेदान में सूखा कूड़ा और हरे कूड़ेदान में गीला कूड़ा डालने की शहरवासियों से अपील की जा रही है. इस कवायद के बीच शहर की गली, खरंजे, नाली व सीवर को साफ करने की जरूरत बनी हुई है. इसके बगैर आगरा का रैंकिंग में अव्वल आना शायद ही मुमकिन होब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 11:30 IST
Source link