Cjmu-scientist-develop-a-jb-box-sameti-se-the-gadgets-and-medical-utensils – News18 हिंदी

admin

Cjmu-scientist-develop-a-jb-box-sameti-se-the-gadgets-and-medical-utensils – News18 हिंदी



अखंड प्रताप सिंह कानपुर: आप खुद को तो सेनेटाइज कर लेते हैं, लेकिन आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान संक्रमित ही रहते हैं, ऐसे में अब कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया एक बॉक्स आपके सभी सामानों को मात्र 40 सेकेंड में सभी प्रकार के संक्रमण और बैक्टीरिया से मुक्त कर देगा.दरअसल कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर शाश्वत कटियार और उनकी टीम ने मिलकर भारत सरकार की ओर से एक ऐसे बॉक्स को पेटेंट करा लिया है, जो ना सिर्फ मेडिकल उपकरणों पर बल्कि किसी भी तरह के संक्रमण और बैक्टीरिया को महज 40 सेकंड में सेनेटाइज कर फिर से इस्तेमाल करने योग्य बना देगा.इतना ही नहीं डॉक्टरों द्वारा जो मेडिकल उपकरण इस्तेमाल जाते हैं खास कर वो जो काफी मंहगे होते है. उनको साफ करने के लिए ऑटोक्लेव का इस्तेमाल किया जाता है तो काफी मंहगा होता है और साफ सफाई करने में अधिक समय लेता है उसे भी यह महज 40 सेकेंड में साफ कर देगा. इस बॉक्स की कीमत भी सिर्फ ₹500 है. आपके मोबाइल फोन, करेंसी, घड़ी, चाबियां यह बॉक्स संक्रमण से मुक्त करेगा.ऐसे करता है कामन्यूज 18 लोकल से बात करते हुए डॉक्टर शाश्वत कटियार ने बताया कि, यह बॉक्स पूरी तरीके से ऑटोमेटिक है. इसमें खाली आपको अपने सामान को रखना है. इसमें यूवी-रे से मेडिकल उपकरण और आपके इस्तेमाल किए जाने वाले सभी गैजेट बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त हो जाएंगे. 40 सेकंड में यह बॉक्स अपने आप बंद हो जाएगा और आपका सामान विसंक्रमित हो जाएगा.बाजार में इस तरीके के सेनिटाइजेशन बॉक्स मौजूद तो हैं, लेकिन उनकी कीमत लगभग ₹2000 तक होती है. इतना ही नहीं उनको विसंक्रमित करने में लगभग 5 मिनट का समय लगता है. वही डॉक्टर कटिहार ने बताया कि आब इस बॉक्स को और बड़ा स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है, ताकि और भी अधिक सामान और चीजें इसके द्वारा सेनेटाइज की जा सकें. इसके साथ ही इस को एक स्टार्टअप के रूप में भी तब्दील किया जा रहा है. ताकि इसका व्यवसायिक करण हो सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 22:24 IST



Source link