बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में खेत पर खेलते वक्त लापता हुए 10 साल के बच्चे का बीती रात शव बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है. परिवार वालों ने प्रधान के चुनाव की रंजिश बच्चे की हत्या की वजह बता रहे हैं. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव रफतपुर रहने वाली नेम सिंह खेती- किसानी करते हैं. उनका 10 साल का बेटा गुरजीत रविवार को अपनी मां के साथ खेत पर फसल में पानी लगाने गया था. मां पानी लगा रही थी और गुरजीत पास में ही खेल रहा था. इस बीच अचानक वह लापता हो गया. देर रात पास के ही खेत में उसका शव पड़ा मिला है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि गुरजीत के गले पर निशान हैं. मृतक बच्चे का चाचा संजीत का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते बच्चे का मर्डर हुआ है. क्योंकि नेम सिंह पिछला प्रधानी का चुनाव लड़ा था और 14 वोटों से हार गया था,जबकि गांव के ही मटरू आदि ने दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया था. इसी रंजिश में उसके बेटे की हत्या की गई है.
जल्द होगी गिरफ्तारी- एसपी
मामले में एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि 10 साल के बच्चे का खेत में शव मिला है. परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर हत्या करने की बात कही थी, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जल्द ही खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Up crime news, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 10:16 IST
Source link