चुनाव के लिए शुरू कर दी थी तैयारी, खंडहर में फैक्‍ट्री बना हो रहा था प्रोडक्‍शन, पुलिस ने बिगाड़ा खेल

admin

चुनाव के लिए शुरू कर दी थी तैयारी, खंडहर में फैक्‍ट्री बना हो रहा था प्रोडक्‍शन, पुलिस ने बिगाड़ा खेल



गाजियाबाद. लोकसभा चुनाव के लिए झंडा, होर्डिंग, बैनर से लेकर अन्‍य प्रचार सामग्री बनाने वालों ने संभावित मांग को देखते हुए प्रोडक्‍शन शुरू कर दिया है. वहीं कुछ लोग अन्‍य ‘आपत्तिजनक’ चीज का प्रोडक्‍शन फैक्‍ट्री लगाकर शुरू कर दिया है. यह काम दिल्‍ली के करीब ही किया जा रहा था. पुलिस को भनक लगी, उसने छापा मारकर फैक्‍ट्री से आपत्तिजनक चीजें जब्‍त की. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, अन्‍य फरार हैं.

लोनी बार्डर पुलिस एवं स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नहर रोड पर शिव मंदिर के पीछे खंडहर में बने एक कमरे में छापा मारा. यहां का नाजारा देखकर पुलिस दंग रह गयी. यहां अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालन हो रहा थे. मौके से तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए.अवैध तमंचे का निर्माण कर रहे अभियुक्त रियाजुद्दीन, राशिद अली गेट थाना लोनी को गिरफ्तार किया. एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि होने वाले लोकसभा चुनाव में असलहों की मांग के आधार पर तमंचा बनाते थे. तमाम लोग इन्‍हें खरीदने बाते थे. चुनाव की वजह से मांग काफी बढ़ गयी थी. इससे होने वाली कमाई से अपने शौक पूरे करते है. आरोपियों ने बताया कि इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती थी और लग्‍जरी जीवन जीते थे.
.Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 21:47 IST



Source link