लखनऊ. क्रिसमस (Christmas 2022) में चंद दिन बाकी रह गए हैं. इस त्योहार के लिए जितना जरूरी क्रिसमस ट्री होता है, उतना ही जरूरी केक भी. इसीलिए तो देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लुलु (Lulu Mall Lucknow) ने लखनऊवासियों के क्रिसमस को खास बनाने के लिए यहां पर विभिन्न वैरायटी के केक बनाए हैं, जिन्हें खरीदकर लोग अपने क्रिसमस को बेहद खास बना सकते हैं.सबसे खास बात यह है कि ये सभी केक क्रिसमस के रंग रूप में बनाए गए हैं और बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं. यानी हर कोई इन्हें आसानी से खरीद सकता है. ज्यादातर केक की कीमत 200 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक रखी गई है. क्रीमी, चॉकलेटी और प्लम केक के साथ ही कप केक जैसी वैरायटी यहां ग्राहकों के लिए रखी गई है. खास बात यह है कि इन्हें बनाने में अंडे का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यही नहीं, लुलु मॉल में इस बार अलग-अलग चॉकलेट और कुकीज भी कम दामों पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.
लुलु हाइपर मार्केट के महाप्रबंधक नोमान अजीज खान ने बताया कि लुलु मॉल में विभिन्न वैरायटी के केक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे केक जो और कहीं नहीं मिलेंगे. उन्होंने बताया कि सभी केक बिल्कुल फ्रेश होते हैं और यहीं पर बनाए जाते हैं. कोई भी केक बाहर से नहीं मंगाया जाता है. कम कीमत होने की वजह से अभी से ही लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही क्रिसमस ट्री सजाने के सारे सामान भी यहां मिल जाएंगे. क्रिसमस ट्री और सैंटा के कपड़े भी लोगों को यहां कम कीमत पर मिलेंगे. यानी यहां आकर क्रिसमस की पूरी खरीदारी लोग कर सकते हैं.
यहां केक खरीदने वालों की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. केक कॉर्निवाल लोगों के लिए बेहद खास बन गया है. इसके अलावा लुलु मॉल में लोगों के लिए क्रिसमस ट्री का एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां पर लोग खूब सेल्फी ले रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 19:00 IST
Source link