आगरा. आगरा में एक बार फिर से रिश्तों को कलंकित करने का मामला साने आया है. बेटे ने अपनी पत्नी, बेटा और बेटियों के साथ मिलकर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के तुलसी नगर की रहने वाली 65 साल की मार्गश्री की उनके घर में हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को कबाड़ रखने वाले कमरे के अंदर बोरे की नीचे दबा दिया गया था. हत्या का आरोप उनके बेटे सुभाष, बहू रेखा, नाती अजय और दो नातिनों पर लगा. आरोप है कि बेटे सुभाष पर दो लाख रुपए का कर्जा हो गया था. वह मां से घर अपने नाम करवा कर बेचने की जिद कर रहा था, जबकि मां उसके नाम घर नहीं कर रही थी. घर में लगातार कलेश होता था.मार्गश्री जगह-जगह जाकर चूड़ियां बेचने का काम करती थी. इसके बदले में जो पैसा उनको मिलता था, उससे वह अपना गुजर-बसर करती थी. बेटा-बहू उसको खाना नहीं देते थे. मंगलवार को घर को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद बेटे सुभाष ने अपनी पत्नी, बेटा और बेटियों के साथ मिलकर मां की पिटाई लगा दी, और फिर हत्या कर दी. शव को घर के कबाड़ रखने वाले एक कमरे में बोरे के नीचे दबाकर सभी फरार हो गए.सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया कि वह घर नाम करवाकर उसको बेचना चाहता था. उसके बदले में जो पैसे मिलते उनसे वह अपना कर्जा खत्म करता. उसकी मां घर नाम नहीं कर रही थी. पिता की कई साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है.FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 16:08 IST