चमत्कार या अंधविश्वास…सैकड़ों साल से सूखे पड़े कुएं में अचानक आया पानी, लोगों ने पूजा करते हुए किया ये दावा

admin

चमत्कार या अंधविश्वास...सैकड़ों साल से सूखे पड़े कुएं में अचानक आया पानी, लोगों ने पूजा करते हुए किया ये दावा



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. आज 21वीं सदी के इस आधुनिक युग में जहां लोग साइंस टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो रहे हैं. इसके बावजूद एक समूह अभी भी ऐसा है जो पुरानी प्रथाओं पर अपना विश्वास कायम किए हुए है. अभी भी कुछ प्राकृतिक घटनाओं को वह चमत्कार मान लेता है और उसे पर पूर्ण आस्था के साथ विश्वास कर उसकी पूजा अर्चना करने लगता है. एक ऐसा ही मामला कानपुर महानगर में भी सामने आया है.

यहां बीते कई वर्षों से सूखे और जर्जर पड़े कुएं में अचानक पानी आने लगता है. जैसे ही कुएं में पानी आने की सूचना गांव वालों को लगी है तो भीड़ लगना शुरू हो गई. हर किसी ने इसे चमत्कार और माता की शक्ति मान कर पूजा अर्चना शुरू कर दी. यही नहीं, इसकी चर्चा क्षेत्र में फैली तो दूर-दूर से लोगों का आना भी चालू हो जाता है और नई-नई प्रथाएं शुरू हो जाती है. लोगों का कहना है कि यहां का पानी पीने से उनके शारीरिक रोग और कष्ट दूर हो रहे हैं.

सूखे कुएं में अचानक आया पानी, लोग मान रहे वरदानआस्था, विश्वास और अंधविश्वास से जुड़ा यह मामला कानपुर महानगर के घाटमपुर तहसील के ग्राम चौबेपुर का है. जहां 50 वर्ष से अधिक समय से सूखे पड़े कुएं में कुछ दिन पहले से पानी आने लगा. जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को लगी यह बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. हर कोई इसे माता और भगवान की शक्ति मानकर पूजा अर्चना करने लगे. इतना ही नहीं यह आस्था और तब बढ़ गई जब कुएं में उन्हें सांप भी दिखाई दिया तो लोग इसे भगवान की शक्ति मानकर पूजा पाठ करने लगे. आलम यह है कि अब दूर-दूर से लोग यहां पर आकर मत्था टेक रहे हैं और इस कुएं से जल निकालकर अपने घरों में ले जा रहे हैं. लोगों का दावा है कि इस जल से उनके शारीरिक रोग भी दूर हो रहे हैं. लोगों के आने का सिलसिला ऐसा लगा हुआ है कि आसपास क्षेत्र में मेला लग गया है.

दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालुवीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस प्रकार से आसपास क्षेत्र में भीड़भाड़ है. दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं और कुएं से पानी निकाल कर अपने घरों में ले जा रहे हैं. साथ ही महिलाएं पुरुष और बच्चे वहां पर पूजा पाठ कर रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि यह भगवान का चमत्कार है. वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ एक प्राकृतिक घटना मान रहे हैं. (नोट: यह खबर मान्यता और आस्था से जुड़ी है. न्यूज़ 18 लोकल इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ajab Gajab news, Kanpur news, Local18, Most viral videoFIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 10:00 IST



Source link