सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से होकर गुज़रने वाली सड़क पर अचानक एक विशालकाय अजगर निकल आया. जिसे देखकर बाइक सवार लोगों ने अपनी गाड़ियों को जहां का तहां रोक दिया. उसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने अजगर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तराई में बसे पीलीभीत जिले को खूबसूरत जंगल व यहां के वन्यजीवन के लिए जाना जाता है. वैसे तो आम तौर पर पीलीभीत से अधिकांश ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें बाघ या तेंदुआ चहलकदमी करते दिखाई देते है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें चलती हुई सड़क पर अचानक एक अजगर आ गया. दरअसल, यह वीडियो माधोटांडा- खटीमा मार्ग का बताया जा रहा है. वीडियो में सड़क पर एक अजगर बैठा नज़र आ रहा है. अजगर को देखकर बाइक सवारों ने अपनी बाइकों को रोक दिया और मौक़े पर अजगर की वीडियो बनाने लगे. हालांकि कुछ देर बाद अजगर वापस जंगल की ओर लौट गया.दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी है ये अजगरवन व वन्यजीवों पर लंबे अरसे से काम कर रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अमिताभ अग्निहोत्री के मुताबिक वायरल वीडियो में नजर आ रहा अजगर बर्मीस पाइथन है. बर्मीज अजगर सांपों की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है. और यह दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र का मूल निवासी है. यह कई बार पीलीभीत टाइगर रिजर्व के क्षेत्रों मे भी देखा जाता है. अपनी भारी भरकम काया के चलते यह अपने आप में काफी अनोखा हो माना जाता है..FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 20:22 IST
Source link