Last Updated:April 08, 2025, 23:24 ISTfamous Samosa shop in Mau Chitrakoot: चित्रकूट के मऊ ब्लॉक के पास खुली मिश्रा समोसे की दुकान की जहां लाजवाब समोसा बनाकर तैयार होता है. इसको खाने के लिए लोग सुबह से ही दुकानों में पहुंचना शुरू कर देते हैं. यहां …और पढ़ेंX
फोटोचित्रकूट: सभी शहरों का अपना अंदाज और अपना स्वाद होता है. हर शहर में सुबह और शाम नाश्ते की तमाम दुकानें खुलती हैं. हर जगह के लोगों के स्वाद के हिसाब से वहां उन्हीं चीजों की बिक्री की जाती है. हालांकि, इनमें कुछ चीजें ऐसी हैं जो देश के ज्यादातर हिस्सों में मिल जाती हैं. इनमें से एक है समोसा. हर शहर के गली, मोहल्ले में कुछ समोसे वाले काफी फेमस होते हैं. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के चित्रकूट चित्रकूट जिले के एक फेमस समोसे की दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां लोग सुबह से ही समोसा खाने के लिए दुकान में पहुंच जाते हैं. लोग इनकी दुकान के समोसे काफी पसंद करते हैं. शहर में इसके अलावा भी समोसे की कुछ दुकानें फेमस हैं.
हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के मऊ ब्लॉक के पास खुली मिश्रा समोसे की दुकान की. यहां लाजवाब समोसा बनाकर तैयार होता है. इसे खाने के लिए लोग सुबह से ही दुकानों में पहुंचना शुरू कर देते हैं. यहां बनने वाले समोसे को कई प्रकार के मसाले डालकर तैयार किया जाता है. मिश्रा समोसे की रेट की बात की जाए तो यह 15 रुपए में 2 पीस मिलता है. इसके साथ मिलने वाली हरी चटनी, रायता समोसे का स्वाद और लाजवाब बना देते हैं.
दुकान मालिक ने दी जानकारी मिश्रा दुकान के मालिक अमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी दुकान सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुलती है. समोसा का मसाला दुकान में ही तैयार किया जाता है. इसके बाद आलू की भुजाई करके मैदे के अंदर समोसा को भरकर निकाला जाता है.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :April 08, 2025, 23:24 ISThomeuttar-pradeshचित्रकूट: मऊ में फेमस है मिश्रा समोसे की दुकान, ये चटनी बना देती हैं स्वाद