रिपोर्ट : अखिलेश सोनकर
चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में संदिग्ध चोरों का कहर तीन युवकों पर इस कदर टूट पड़ा कि जान पर बन आई है. दरअसल, ढाबा में खाना खा रहे युवकों का मोबाइल चोरी हो गया. उन्होंने संदेह के आधार पर युवक को तलाशी देने के लिए कहा. लेकिन कुछ ही देर बाद संदिग्ध चोर अपने साथियों को बुला लिया और तीनों युवकों की धुनाई बेल्ट, डंडे, लात और घूसों से कर दी. इस रंगबाजी का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रॉयल ढाबा का है. जहां गडरियन पुरवा के रहनेवाले लवलेश अपने दो साथियों के साथ खाना खाने गए थे. तभी उनकी टेबल पर एक दूसरा युवक आकर बैठ गया और टेबल में रखा उनका एंड्रॉयड फोन लेकर वहां से चंपत हो गया. जब लवलेश को उसका मोबाइल नहीं दिखा तो उसका पीछा करते हुए वह उसके मोहल्ले में पहुंच गए और उससे अपनी तलाशी देने के लिए कहने लगे. इतनी बात सुनकर आरोपी युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. चोरों का गैंग मिलकर पहले तो तीनों युवकों की बेल्ट और लात-घूसों से जमकर पिटाई की और फिर फरार हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
संदिग्ध चोरों की पिटाई से तीनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची सीतापुर चौकी की पुलिस ने पीड़ित युवकों को साथ लेकर रंगबाजों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. वहीं इस मामले में चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर आए हैं. मामले की जांच कर रहे हैं. पीड़ित लवलेश ने किसी एक युवक पर मोबाइल चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद कुछ लोगों ने इनलोगों के साथ मारपीट की है. जिसकी जांच की जा रही है और आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Mobile theft, Viral video newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 22:12 IST
Source link