चित्रकूट में नहीं मिल रही डीएपी खाद, दिनभर लाइन में लगने को मजबूर महिला और पुरुष किसान

admin

comscore_image

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में किसानों के सामने खाद को लेकर समस्या खड़ी हो गई है. यहां डीएपी खाद न मिलने से किसान खाद केंद्र के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगाने के लिए मजबूर हैं. मामला मानिकपुर तहसील के सहकारी समिति ऊंचाडीह और हल्दी दाडी खाद केंद्र का है जहां किसानों को डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान हो गए हैं. डीएपी खाद के लिए किसान सुबह से ही खाद केंद्र पहुंचकर लंबी लंबी लाइन लगाए हुए हैं और डीएपी खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं.व्यवस्था में लापरवाही, बच्चों को लेकर लाइन में लगने को मजबूर महिलाएंडीएपी खाद के लिए महिला किसान लाइनों में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. कुछ महिला किसान अपने मासूम और नौनिहाल बच्चों को लेकर खाद केंद्र पहुंची जहां खाद के इंतजार में उन्हें घंटो बाहर भूखे प्यासे बैठे रहना पड़ रहा है और उसके बाद भी खाद नहीं मिल रही है. ऐसे में किसानों को अभी से ही रबी की फसलों के लिए डीएपी खाद न मिलने से चिंता सताने लगी है. किसान एक-एक बोरी डीएपी खाद के लिए परेशान होते नजर आ रहे हैं.जिला खाद्य और विपणन अधिकारी ने दी जानकारीजिला खाद्य और विपणन विभाग के एआर का कहना है कि खाद हर जगह के लिए पर्याप्त मात्रा में है लेकिन जिन्हें खाद पहुंचाने का टेंडर दिया गया है वह ठेकेदार समय से गाड़ी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. इससे खाद भेजने में दिक्कत हो रही है इसलिए खाद केंद्रों में खाद नहीं पहुंच पा रही है. किसानों को खाद नहीं उपलब्ध हो पाने की समस्या का निराकरण जल्द किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 20:57 IST

Source link