चित्रकूट. चित्रकूट में एक नाबालिग युवती से बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. एक तरफ पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई और जांच की बात कर रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अब इस मामले में पुलिस पर निशाना साधा है. मामले में चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि बालिका के बलात्कार और हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
वहीं मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि चित्रकूट के औहदा गांव में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और फिर उसकी मौत की घटना दुखद और शर्मनाक है. जिस जघन्य अपराध के लिए नामजद दोषियों के खिलाफ सरकार की तरफ से तत्काल सख्त कार्रवई बहुत जरूरी है.
BSP demands strict action against culprits involved in the rape and subsequent of a minor girl in Chitrakoot district. Action should also be taken against those who delayed reporting the incident to the police as well as treatment of the girl. pic.twitter.com/C7YALQTZD1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
इसके साथ ही मायावती ने एक और ट्वीट कर कहा कि केवल बलात्कार की दरिंदगी के आरोपी ही नहीं बल्कि जिन्होंने इस जघन्य अपराध को पुलिस में रिपोर्ट करने व पीड़िता का समय पर समुचित इलाज कराने से रोका उन षड़यंत्रकारी आपराधिक तत्वों के खिलाफ भी तुरंत और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
हमें एक बालिका की बलात्कार और हत्या की सूचना मिली थी जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले में छान-बीन चल रही है और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है: अतुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट, उत्तर प्रेदश pic.twitter.com/IvJwN4lsCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
वहीं अब पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में लगी है और पीड़िता के परिजन सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस की टीमें बनाई गई हैं जो मामले में दबिश दे रही हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मामले में छानबीन कर रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारी गांव में डेरा डालें हैं और अपनी निगरानी में लगातार जांच को जारी रखे हैं. मामले में फिलहाल किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 23:41 IST
Source link