चित्रकूट में कम हुआ कोहरा और धुंध… इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट!

admin

चित्रकूट में कम हुआ कोहरा और धुंध... इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट!

चित्रकूट : धर्म नगरी चित्रकूट श्री भगवान राम की तपोस्थली है. यहां हर रोज हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. चित्रकूट समेत यूपी में पिछले दिनों ठंड में इजाफा हुआ था. इस ठंड का असर विमान सेवा पर भी पड़ा था. चित्रकूट एयरपोर्ट पर कोहरे और धुंध की वजह से उड़ानों का संचालन 31 दिसंबर तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. गौरतलब है कि चित्रकूट एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है. यहां सिर्फ दिन के समय लैंडिंग संभव होती है. सुबह धुंध की वजह लैंडिंग में दिक्कत आ रही थी. लेकिन मौसम में सुधार होने के बाद फिर से फ्लाइट सेवा को शुरू किया जा रहा है.चित्रकूट हवाई अड्डे के निदेशक विनय गंगेले ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के केंद्रीय मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई है कि चित्रकूट हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन शुरू होने जा रहा है. यह सेवा अगले सप्ताह से लखनऊ से चित्रकूट के बीच शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को चित्रकूट एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, और 12 मार्च से लखनऊ के लिए उड़ानें शुरू हो गई थी. इस एयरपोर्ट सप्ताह में चार दिन (मंगलवार, बुधवार, शनिवार और रविवार) 19 सीटर प्लेन उड़ान भरते हैं. लेकिन इया महीने मौसम की खराब स्थिति के कारण 31 दिसंबर तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया था.FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 20:50 IST

Source link