चित्रकूट में गला दबाकर अधेड़ की हत्या, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

admin

चित्रकूट में गला दबाकर अधेड़ की हत्या, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी



रिपोर्ट : अखिलेश कुमार

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में घर के बाहर झोपड़ी में सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और शव के पास से मिली रस्सी को लेकर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह मामला चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के हटवा गांव का है. यहां रजवा उर्फ राजा नाम के व्यक्ति का शव उसके घर के बाहर झोपड़ी में मिला. उसके गले में रस्सी फंसी हुई थी. जिसे देखकर परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.

पुरानी रंजिश

पीड़ित परिजनों ने पड़ोस में रहनेवाले गणेश नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि गणेश कुछ दिन पहले घर में मोबाइल चोरी करने के नीयत से घुस आया था. जिसका विरोध मृतक रजवा ने किया था. जिस पर आरोपी गणेश के पिता ने उनसे माफी मांग ली थी और मामला शांत हो गया था. लेकिन यह बात आरोपी गणेश को नागवार गुजरी थी.

आरोपी ने पीटा था रजवा को

बीते 25 दिसंबर को रजवा को आरोपी गणेश ने पकड़ कर बेरहमी से पीटा था. इसकी शिकायत रजवा ने मऊ थाने में की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. पुलिस की लापरवाही के कारण रजवा को आरोपी गणेश लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. तब रजवा के परिजनों ने पुलिस थाने में तहरीर देकर अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपी गणेश पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने 28 दिसंबर को फिर से दोनों पक्षों से पूछताछ की थी. लेकिन आरोपी गणेश के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे मनबढ़ गणेश ने पुलिस के जाते ही उसे देख लेने की धमकी दी थी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पीड़ित परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि पहली नजर में मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने 2 लोगों को नामजद किया है, जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई बढ़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Crime in up, Murder caseFIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 21:16 IST



Source link