चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली रही है. यहां हर रोज हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में ठंड के मौसम में प्लेन से चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है. चित्रकूट आने वाली प्लेन को कोहरे और धुंध के चलते 31 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है. इससे अब प्लेन से आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी समस्याएं होंगी.
रात में टेक ऑफ में होती है समस्याजानकारी के लिए बता दें कि चित्रकूट एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ की प्रक्रिया पहले से ही काफी चुनौतीपूर्ण है. यह एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है. यहां पर रनवे छोटा होने की वजह से विमान की लैंडिंग केवल दिन के समय ही संभव हो पाती है. रात के समय प्लेन की लैंडिंग के लिए अभी तक कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में कोहरे के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है.
31 दिसंबर तक रद्द रहेगी प्लेनकंपनी के निदेशक विनय गंगेले ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जो स्थिति है उसमें उड़ानें केवल दिन के समय ही संचालित हो पा रही हैं. शनिवार को एक उड़ान की लैंडिंग हुई थी लेकिन उसके बाद कोहरे की स्थिति बिगड़ने के कारण फ्लाइंग विंग्स कंपनी ने आगामी उड़ानों को 31 दिसंबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.
निदेशक ने दी जानकारी उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में यदि मौसम में कोई सुधार होता है तो उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जा सकता है लेकिन फिलहाल यह स्थिति बनी रह सकती है. स्थानीय प्रशासन और विमानन कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में एयरलाइन से पहले जानकारी प्राप्त करें.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को चित्रकूट एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था और 12 मार्च से लखनऊ के लिए उड़ानें शुरू हो गई थीं. शुरूआत में सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शनिवार और रविवार 19 सीटर प्लेन चित्रकूट एयरपोर्ट आते-जाते थे.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Local18FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 23:06 IST