चित्रकूट के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर, ये हैं जॉब ऑप्शन

admin

देश भक्ति के रंग में डूबा भीलवाड़ा , सरकारी विभाग और कार्यलय पर सजी दीवाली जैसी विधुत लाइटिंग

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 25, 2025, 23:55 ISTKarwi Chitrakoot Job: चित्रकूट जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशों में रोजगार के उपलब्ध अवसरों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सूबे के…विदेश में नौकरी करने का मौकाचित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें विदेशों में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. अगर आप भी बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आपको केवल कुछ आसान प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा और आप भी विदेश में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

विदेश में मिलेगा रोजगार का मौकाचित्रकूट जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशों में रोजगार के उपलब्ध अवसरों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सूबे के पांच हजार से अधिक युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी दिलाने की तैयारी की है. युवाओं को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा दी गई है. अभी तक विदेशों में नोकरी सिर्फ इस्त्राइल तक ही सीमित थी. अब जर्मनी और जापान को भी जोड गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के पोर्टल rojgaar sangam.up.gov.in पर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.

इन पदों भर होगी भर्तीवर्तमान में इस्त्राइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग व केयर गिवर के आयु सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गई है. यहां 5000 पद हैं और वेतन 1,31,818 रूपये प्रतिमाह मिलेगा. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी रखी गई है. उन्होनें बताया कि जर्मनी में सहायक नर्स की रिक्तियां हैं. इसमें नर्सिंग डिप्लोमा के साथ आयु सीमा 24 से 40 वर्ष निर्धारित है. पदों की संख्या 250 है. वेतन 2,29,925 रूपये प्रतिमाह मिलेगा. ऑनलाइन करने वाले इच्छुक लोग ज्यादा जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
Location :Chitrakoot Dham,Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2025, 23:55 ISThomeuttar-pradeshचित्रकूट के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर, ये हैं जॉब ऑप्शन

Source link