रिपोर्ट : धीरेंद्र शुक्ला
चित्रकूट. जिले के सरकारी विभागों में बिजली का बिल 14 करोड़ 21 लाख 63 हजार रुपए बकाया है. सरकारी विभागों पर यह बकाया एक-दो महीने का नहीं वर्षों का है. पावर कॉरपोरेशन के लिए सरकारी विभागों से बकाया बिल की वसूली किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. यह बात हम नहीं कह रहे हैं, यह बात सरकारी बिजली बिलों के आंकड़े बता रहे हैं. विद्युत विभाग सरकारी विभागों को पत्र लिखने के अलावा कोई ठोस कदम न उठाने पर खुद को असहाय महसूस कर रहा है. जितनी सख्ती आम उपभोक्ताओं से साथ विभाग करता है अगर यही कार्य सरकारी विभागों से करे तो शायद सफलता मिल सकती है.
शिक्षा विभाग बिजली बिल 4 करोड़ 97 लाख 23 हजार रुपए है, जबकि चिकित्सा विभाग पर 2 करोड़ 2 लाख 3 हजार, जल संस्थान पर 7 करोड़ 3 लाख 80 हजार, पंचायती राज पर 2 करोड़ 98 लाख 48 हजार, मंडी समिति पर 2 करोड़ 8 लाख 50 हजार, लोक निर्माण विभाग पर 1 करोड़ 7 लाख 81 हजार, कृषि विभाग पर 4 लाख 80 हजार, राजस्व विभाग पर 19 लाख 35 हजार, महिला एवं बाल कल्याण विभाग पर 2 लाख 4 हजार, उद्यान विभाग पर 4 लाख 58 हजार, जल निगम पर 1 करोड़ 92 लाख 88 हजार, ग्राम विकास पर 9 लाख 6 हजार, पुलिस विभाग पर 92 लाख 94 हजार, सिंचाई विभाग पर 5 लाख 37 हजार, व्यापार कर पर 3 लाख 91 हजार, सूचना विभाग पर 57 हजार, श्रम कल्याण पर 1 लाख 10 हजार और लघु उद्योग पर 1 लाख 32 हजार रुपए बकाया हैं.
क्यों नहीं कटा कनेक्शन
इतना विद्युत बिल बकाया होने के बावजूद सरकारी विभागों के कनेक्शन नहीं काटे जा रहे हैं. जिसमें विभाग की उदासीनता नजर आ रही है. आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे हैं विभाग की चरमराई व्यवस्था में सरकारी विभाग अगर बिल जमा कर दें, तो विभाग फायदे में आ जाए. अधिकारियों की ओर से बिल भेजने के बाद भी समय से बिल नहीं दिए जा रहे हैं. जिसके चलते राजस्व की चपत लग रही है. इस संबंध में बीते दिनों डीएम अभिषेक आनंद ने विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता से वसूली लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है.
विभागों को महज नोटिस
अधिशासी अभियंता आरएस वर्मा ने बताया कि जिले में 14 करोड़ 21 लाख 63 हजार रुपए विभिन्न विभागों के पास विद्युत बिल बकाया है. सभी सरकारी विभागों का कोड जनरेट किया गया है. उस कोड के माध्यम से विभाग अपना विद्युत बिल देख सकते हैं. इसके अलावा विभाग को नोटिस भी समय-समय पर जारी किया जा रहा है. विभाग अब ऑनलाइन विद्युत बिल जमा कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Electricity Bills, Electricity DepartmentFIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 22:20 IST
Source link