Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 22:37 ISTChitrakoot: चित्रकूट के एक गांव के प्रधान गौवंशों के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं. उनके काम की चर्चा जिले के सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों के बीच चर्चा में है.X
फोटोचित्रकूट: गौशालाओं में गौवंशों की दुर्दशा और भूख से तड़पते मवेशियों की खबरें तो आपने कई बार सुनी होगी. ऐसे-ऐसे लोग हैं जो अपनी राजनीति चमकाने और बेवजह विवाद खड़ा करने के लिए गौ रक्षक बने घूमते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो दिल से बिना किसी लालच और स्वार्थ के गौ सेवा और गौ रक्षा का काम करते हैं. चित्रकूट जिले के रैपुरा ग्राम पंचायत में भी गौवंशों की सेवा के लिए एक बेहतरीन नई पहल देखने को मिली है. यहां के ग्राम प्रधान जगदीश पटेल ने अपनी गौशाला के गौवंशों के चारे की समस्या का अनूठा समाधान निकाला है. उन्होंने गौवंशों के लिए किराए की जमीन लेकर हरा चारा उगाना शुरू किया है. इससे बेजुबान मवेशियों को ताजी और पौष्टिक खुराक मिल रही है.
गौशाला के लिए 6 बीघा जमीन पर हरा चाराग्राम प्रधान जगदीश पटेल ने गौशाला में रह रहे करीब 400 गौवंशों के चारे की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 6 बीघा जमीन किराए पर ली. इस जमीन पर उन्होंने सरसों, बरसीम और अन्य चारे की फसलें उगवाई. अब रोज इसी हरे चारे को अन्य पौष्टिक तत्वों के साथ मिलाकर सुबह-शाम गौवंशों को परोसा जाता है. जगदीश पटेल की यह पहल पूरे चित्रकूट जिले में चर्चा का विषय है. अधिकारी से लेकर आम नागरिक तक हर कोई उनके इस प्रयास की सराहना कर रहा है. एक तरफ जहां राज्य की कई गौशालाओं से ऐसी खबरें आती रहती हैं जहां चारे की कमी और भूख के कारण गौवंशों की मौत हो जाती है वहीं इस बेहतरीन पहल से अब जानवरों के भोजन के इंतजाम की एक नई उम्मीद जगी है.
खुद किसान के बेटे हैं प्रधानलोकल 18 से बात करते हुए प्रधान रैपुरा जगदीश पटेल ने बताया कि वह खुद एक किसान परिवार से आते हैं और खेती-किसानी के महत्व को अच्छे से समझते हैं. उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि गौवंशों के लिए हरा चारा कितना जरूरी होता है. इसी सोच के साथ मैंने 50,000 रुपये में जमीन लीज पर लेकर हरा चारा उगवाना शुरू किया. हमारी गौशाला में रहने वाले हर जानवर को समय पर पर्याप्त भोजन मिले, इसके लिए मैं खुद सुबह-शाम वहां जाकर देखरेख करता हूं. इस पहल को अब अन्य ग्राम प्रधान और गौशाला संचालक भी अपनाने पर विचार कर रहे हैं.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 22:37 ISThomeuttar-pradeshचित्रकूट के इस प्रधान ने गौवंशों के लिए किया बेहतरीन काम, ऐसे मिलेगा खूब भोजन