चित्रकूट के इस प्रधान ने गौशाला के लिए किराए पर ले डाली जमीन, जानवरों को राहत

admin

comscore_image

चित्रकूट जिले के रैपुरा ग्राम पंचायत में भी गौवंशों की सेवा के लिए एक बेहतरीन नई पहल देखने को मिली है. प्रधान जगदीश पटेल ने अपनी गौशाला के गौवंशों के चारे की समस्या का अनूठा समाधान निकाला है. उन्होंने गौवंशों के लिए किराए की जमीन लेकर हरा चारा उगाना शुरू किया है. इससे बेजुबान मवेशियों को ताजी और पौष्टिक खुराक मिल रही है.

Source link