चित्रकूट जिले के रैपुरा ग्राम पंचायत में भी गौवंशों की सेवा के लिए एक बेहतरीन नई पहल देखने को मिली है. प्रधान जगदीश पटेल ने अपनी गौशाला के गौवंशों के चारे की समस्या का अनूठा समाधान निकाला है. उन्होंने गौवंशों के लिए किराए की जमीन लेकर हरा चारा उगाना शुरू किया है. इससे बेजुबान मवेशियों को ताजी और पौष्टिक खुराक मिल रही है.