हाइलाइट्सचित्रकूट जेल में बंद सपा विधायक की खातिरदारी के लिए दो गुर्गों को भेजा गया जेल पुलिस ने नाहिद हसन के दो गुर्गों को गोकशी और अवैध तमंचे के फर्जी मुकदमे में जेल भेजा एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जनपद की जिला जेल रगौली में बंद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन बंद पर पुलिस मेहरबान है. जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन की सेवा सत्कार के लिए पुलिस ने उनके दो गुर्गों को गौकसी और अवैध तमंचा रखने के झूठे आरोप में जेल भेज दिया. शक होने पर जेल प्रशासन ने दोनों गुर्गों को दूसरे जेल में शिप्ट कर दिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सांठगांठ करने वाले आरोपी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है.
बता दें कि प्रदेश की सबसे हाईटेक जिला जेल रगौली बीते 14 मई 2021 को हुए ट्रिपल हत्याकांड की घटना से पूरे प्रदेश में चर्चा में आई थी. जिसके बाद इस जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. इस जेल में एक से बढ़कर एक इनामी खूंखार अपराधी बंद है, जिसके चलते पिछले दिनों कई बड़े अपराधियों को इस जेल में शिफ्ट किया गया. इस जेल में मुकीम काला, अंशुल दीक्षित और मेराजुद्दीन जैसे बड़े अपराधी शामिल थे, जिनको जेल शूटआउट कांड में ढेर कर दिया गया था. वहीं बड़े राजनीतिक चेहरे बाहुबली विधायक विजय मिश्रा भी बंद रहे हैं तो पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और सपा से कैराना विधायक नाहिद हसन को भी सरकार ने चित्रकूट के इसी हाईटेक जेल में शिफ्ट किया हुआ है.फर्जी केस में दो गुर्गों को जेल भिजवायालेकिन चित्रकूट पुलिस ने कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के ऊपर मेहरबान है. बहिलपुरवा थाने की पुलिस ने सपा विधायक की सेवा पानी के लिए मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद शेरू और शामली जिले के रहने वाले मोहम्मद वासिल को गोकशी और अवैध तमंचा रखने के आरोप में फर्जी केस बनाकर उन्हें जेल भेज दिया. जब दोनों गुर्गे जेल पहुंचे तो जेल प्रशासन ने को शंका हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच की. जांच के बाद बाद पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को चित्रकूट जेल से एक को कौशांबी और दूसरे को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया. वहीं आरोपी थाना अध्यक्ष इंद्रजीत को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद एक बार फिर से चित्रकूट पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और जिला जेल रगौली चर्चा का विषय बना हुआ है.
थानाध्यक्ष के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाईइस मामले में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है और जांच करा कर विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जेल प्रशासन को मिलने आने वाले लोगों की कड़ी चेकिंग के बाद ही मिलवाने के निर्देश दिए गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot Jail, Chitrakoot News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 06:30 IST
Source link