Chitrakoot News: काऊ कैचर से पकड़े जाएंगे अन्ना गोवंश, किसानों को मिलेगी राहत, जानें डिटेल्स

admin

Chitrakoot News: काऊ कैचर से पकड़े जाएंगे अन्ना गोवंश, किसानों को मिलेगी राहत, जानें डिटेल्स



रिपोर्ट: धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. बुंदेलखंड के चित्रकूट में किसानों की फसल बचाने के लिए चित्रकूट जिला प्रशासन ने नई शुरुआत कर दी है. जो किसानों के लिए ज्यादा लाभदायक होगी, क्योंकि किसानों की खेत में खड़ी फसल को अन्ना गोवंश से बचना मुश्किल हो जाता था. लेकिन अब अन्ना गोवंश से फसल बचाई सकेगी. साथ ही अन्य गोवंश को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने चित्रकूट के मानिकपुर, राजापुर, कर्वी, मऊ तहसीलों में काऊ कैचर के माध्यम से अन्ना गोवंश को पकड़ा जाएगा.

काऊ कैचर की सुविधा लेने के लिए किसान को एक लिखित शिकायत अपने स्थानीय उप जिलाधिकारी या नगरपालिका के ईओ को देनी होगी. इसके बाद मौके पर टीम पहुंचकर अन्ना गोवंश को पकड़ कर उनको गौशाला में जाकर छोड़ेगी. किसानों के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. इसकी शुरुआत जल्द ही चित्रकूट प्रशासन हर तहसीलों में कर दी जाएगी. हालांकि, काऊ कैचर सभी तहसीलों में पहुंच चुकी है, जल्द ही तहसील के उच्च अधिकारी इसका लाभ किसानों तक पहुंचाएंगे.

हादसों और फसलों के नुकसान में कमी आएगीचित्रकूट के जिला पंचायत सदस्य अशोक जाटव ने बताया कि काऊ कैचर किसानों के लिए ज्यादा लाभकारी होगा. साथ ही अन्ना गोवंश गांव, सड़कों में जिस प्रकार से टहलते हैं, उन सभी गोवंश को पकड़ करके उनको एक सुविधाजनक जगह पर रखा जाएगा. जिसके बाद सड़कों पर हो रहे हादसे और गोवंश से किसानों के हो रही फसलों का नुकसान में रुकावट दिखेगी. अब रणनीति के तहत काऊ कैचर तहसीलों में भिजवा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Stray animals, UP newsFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 00:07 IST



Source link