Chitrakoot News: जिले में इस परियोजना को मिला मेडल, कम समय में हुआ बेहतरीन काम

admin

Chitrakoot News: जिले में इस परियोजना को मिला मेडल, कम समय में हुआ बेहतरीन काम



धीरेन्द्र शुक्ला/चित्रकूट. जनपद में चल रही जल जीवन मिशन की सिलौटा एवं चांदी बांगड़ परियोजना ने जिले का गौरव एक बार फिर से बढ़ाया है. इसके तहत प्लानिंग कमीशन भारत सरकार के द्वारा स्थापित 14वे सीआईडीसी (कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल) के द्वारा सिलौटा एवं चांदी बांगड़ परियोजना को मेडल प्रदान किया गया. यह कार्यक्रम आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, पूसा दिल्ली में संपन्न हुआ जिसको लेकर के सभी परियोजना से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह की लहर दौड़ गई.

सबसे बड़े गौरव की बात यह है कि इस पुरस्कार के लिए पूरे देश के सभी बृहद प्रोजेक्ट नामित किए गए थे. जिसमें विभिन्न राज्यों और जनपदों के सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र के सभी बड़े से बड़े प्रोजेक्ट का नामांकन हुआ था. इस अवसर पर इस अवार्ड को प्रोजेक्ट हेड, जितेंद्र कुमार तिवारी ने प्राप्त किया एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद जी ने पूरी इंजीनियरिंग टीम को बधाई दी एवं गति एवं तारतम्यता को बनाए रखने का मार्गदर्शन किया.

डीएम चित्रकूट ने टीम को बधाई दियाडीएम ने टीम को हौसला देते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी अब कंप्लीट हो रहे कार्यों की फिनिशिंग के साथ वाटर सप्लाई टेस्टिंग के कार्य तेजी से आगे बढ़ाने के लिए टीम पूरा प्रयास करें. सीडीओ अमृतपाल कौर ने भी टीम को इस अवसर पर बधाइयां दी. जिले के इस गौरवमई क्षण के लिए इस अवसर पर एडीएम नमामि गंगे सुनन्दू सुधाकरण में पूरी टीम की और उनके अथक परिश्रम की सराहना करते हार्दिक बधाइयाँ दी.

प्रॉजेक्ट के मेनेजर के खास बयानप्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इतने वृहद स्तर की योजनाओं में विभिन्न प्रकार की तकनीकी एवं इंप्लीमेंटेशन संबंधित चुनौतियां होती हैं. जिसको 3000 से अधिक श्रमिक, डेढ़ सौ से अधिक जेसीबी एवं एक्सकैवेटर मशीनें, अत्याधुनिक एचडीडी मशीन, टीएमसी आदि के साथ दिन रात कड़क मेहनत के साथ पूर्ण कराने के प्रयास पूरे मनोयोग से किए जा रहे हैं. 2000 किलोमीटर से अधिक पाइपलाइन डाली जा चुकी है और सिलौटा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कमिश्निंग चल रही है. चांदी बांगड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कमिश्निंग भी अगले माह तक टारगेट में हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर ने इस अवसर पर सहयोग, मार्गदर्शन एवं ऊर्जा के लिए उन्होंने जिले के समस्त सीनियर अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot NewsFIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 15:34 IST



Source link