Chitrakoot News: इस बार के चित्रकूट गधे मेले में सबसे महंगा बिका ‘लॉरेंस बिश्नोई’, इतनी थी कीमत

admin

comscore_image

चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट में दिवाली के अवसर पर एक अनोखा गधा मेला लगता है, जहां फिल्मी सितारों के नाम पर गधों की बोली लगाई जाती है. इस मेले में दूर-दूर से व्यापारी अपने गधे लेकर मंदाकिनी नदी के तट पर आते हैं. यह मेला चित्रकूट का एक बहुत पुराना और विशेष आकर्षण है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुचते हैं.

भारत में यह इकलौता ऐसा मेला है जो गधों के लिए आयोजित किया जाता है. वर्षों से मंदाकिनी नदी के पास इस मेले का आयोजन होता आ रहा है. यहां विभिन्न प्रदेशों से व्यापारी खच्चर और गधे लेकर आते हैं और खरीदारों के बीच इनकी बोली लगाई जाती है. इस मेले में गधों के खरीदारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में दर्शक भी आते हैं.

आयोजक ने दी जानकारीवहीं मेले के आयोजक रमेश पांडे बताते हैं कि यह बहुत ही ऐतिहासिक मेला है और औरंगजेब के शासनकाल से लगता चला आ रहा है. औरंगजेब जब चित्रकूट आया था तो इसी स्थान पर उसका लाव-लश्कर ठहरा था. उस समय कोई वाहन की सुविधा न होने के कारण उनके सैनिक, गोला-बारूद और अन्य सामान इन्हीं गधों के माध्यम से ले जाया करते थे. तब से हर वर्ष दीपावली के अगले दिन यहां गधों का मेला लगता है.

हाल ही में मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है, जिसके बाद बिश्नोई का नाम हर जगह चर्चा का विषय बन गया है. इसी वजह से इस गधे मेले में सबसे महंगा गधा उसी के नाम पर बिका है.

चित्रकूट के गधे मेले में लॉरेंस का जलवादीपावली के बाद भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में तीन दिवसीय गधे एवं खच्चरों का मेला लगता है. इस मेले की एक अनोखी परंपरा है, जहां गधों के अलग-अलग नाम रखे जाते हैं. पिछले सालों में जहां बॉलीवुड सितारों के नाम पर गधे बिकते थे, वहीं इस बार मेले में ‘लॉरेंस’ नाम का गधा सबसे महंगा बिकने वाला गधा बना.

मंदाकिनी नदी के किनारे ऐतिहासिक मेलाचित्रकूट में दीपदान मेला हो चुका है. वहीं अन्नकूट से मंदाकिनी नदी के किनारे गधों का यह मेला मुग़ल शासक औरंगजेब के जमाने से चला आ रहा है. यहां पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के व्यापारी गधों की खरीद-फरोख्त के लिए जुटते हैं. नगर परिषद चित्रकूट ने इस मेले की पूरी व्यवस्था की है.

गधों का बाजार और बिश्नोई का प्रभावइस बार के मेले में गधा व्यापारी देश के कोने-कोने से आए हैं. यहां गधों को आमतौर पर फिल्मी सितारों के नाम से बेचा जाता है जैसे शाहरुख, सलमान और कैटरीना लेकिन इस बार लॉरेंस बिश्नोई का नाम सबसे आगे रहा. ‘लॉरेंस’ नाम के गधे को 1 लाख 25 हजार रुपये में बेचा गया, जबकि सलमान और शाहरुख नाम के गधों की कीमत इससे काफी कम रही.

मेले के आयोजक रमेश ने बताया कि इस बार इस मेले में सबसे महंगा लॉरेंस बिश्नोई 1लाख 25 हजार, फिर शाहरुख खान 75 हजार, सलमान 85 हजार, बसंती बिकी है. उन्होंने बताया कि इस मेले में गधे फिल्म स्टारों के नाम से बेचे जाते हैं. इस बार मेले में लगभग 500 जानवर आए हुए है. अब यह मेला धीमे धीमे फीका पड़ रहा है.
Tags: Chitrakoot News, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 09:06 IST

Source link