Chitrakoot News: चित्रकूट में FM रेडियो की शुरुआत, पाठा वासियों में खुशी की लहर 

admin

Chitrakoot News: चित्रकूट में FM रेडियो की शुरुआत, पाठा वासियों में खुशी की लहर 



धीरेन्द्र शुक्ला/चित्रकूट. राष्ट्रीय लोक सेवा प्रसारक के रूप में आकाशवाणी की भूमिका सराहनीय रही है. दरअसल निष्पक्ष समाचार, सूचना और लाभकारी सरकारी योजनाओं का उचित प्रचार- प्रसार करना आकाशवाणी का काम है. इस बीच देश के प्रत्येक नागरिक तक यह जानकारी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभ संकल्प को साकार रूप देने हेतु प्रसार भारती ने अपने मौजूदा FM नेटवर्क का विस्तार किया है. इसके तहत देश भर के 91 शहरों में 100 वाट के एफएम ट्रांसमीटरों की स्थापना की है.

इन सभी प्रसारण केन्द्रों का शुक्रवार को पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया है. इन FM केन्द्रों का प्रसारण सुबह 5 बजकर 55 मिनट से रात 11 बजे तक किया जाएगा. इनकी क्षमता 25 किलोमीटर तक होगी. इन चैनलों पर समाचार के लोकप्रिय विविध भारती, मुंबई के कार्यक्रमों के साथ समाचार तथा आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रम भी प्रसारित किए जायेंगे.

चित्रकूट के पाठा में एफएम शुरूचित्रकूट के पाठा की कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए भारत सरकार के द्वारा विविध भारती एफएम का उद्घाटन किया गया है. इस एफएम उद्घाटन के असवर पर पहुंचे बांदा चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने सभी श्रोताओं को बधाई देते हुए कहा है कि अब मन की बात सीधे प्रधानमंत्री की आवाज को जन जन तक पहुंचने में आसानी होगी. अंतिम छोर तक गरीब तबके के लोगों को पीएम मोदी संबोधित कर सकेंगे. देश में 91 ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया गया, जिसमें एक चित्रकूट एफएम भी शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Mann Ki Baat, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 17:52 IST



Source link