धीरेन्द्र शुक्ला/चित्रकूट. ग्रामोदय विश्वविद्यालय की बीएड की छात्रा प्रिया त्रिपाठी 9 मई को संसद में भाषण देने के लिए चुनी गई हैं. इससे विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है. इसससे पहले प्रिया विश्वविद्यालय स्तर पर चित्रकूट और सतना में भाषण प्रतियोगिता जीत चुकी हैं. इसी आधार पर उनका चयन किया गया है. चयन होने के बाद चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक काफी खुश हैं. प्रिया के माता-पिता भी बेहद खुश हैं और वो अपने आप को बड़ा ही सौभाग्यशाली मान रही हैं, जिन्हें देश की संसद भवन में भाषण देने का मौका मिला है.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बीएड की छात्रा प्रिया त्रिपाठी को संसद भवन में भाषण देने के लिए चयनित किया है. प्रिया 9 मई को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन उपलब्धि और योगदान पर भाषण देंगी. छात्रा के चयनित किए जाने पर कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त की है. बताया है कि छात्रा के पिता गोकर्ण त्रिपाठी भी स्वयं दिल्ली जाएंगे जो विश्वविद्यालय के लिए बेहद खुशी के पल हैं.
प्रिया त्रिपाठी मूल निवासी कहां की है ?प्रिया त्रिपाठी मूल रूप से यूपी के चित्रकूट जिले के नादीन तौरा पहाड़ी क्षेत्र एक छोटे से गांव की रहने वाली है, प्रिया त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं शुरू से ही देश के महापुरुषों के विषय में किताबें पढ़ती रहती हूं.मुझे रविंद्र टैगोर के जीवन पर परिचय देने का देश के संसद भवन में मिला है. यह किसी बेटी के लिए खुशी भरे पल हैं’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, ParliamentFIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 10:45 IST
Source link