रिपोर्ट: धीरेन्द्र शुक्ला
चित्रकूट: बुंदेलखंड के चित्रकूट में 2 दिनों से मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दिया है. चित्रकूट में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. किसान मौसम की मार से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी फसल और खलिहान में पहुंची हुई फसल पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार में पहुंच गई है.
बेमौसम बारिश ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है. किसानों के पास जो बची हुई उम्मीदें थीं अब वह भी चकनाचूर हो गईं हैं. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश कि वजह से हमारी स्थिति बेहद खराब हो गई है. सरकार भी हम लोगों पर ध्यान नहीं दे रही है. बुंदेलखंड के चित्रकूट में गेहूं, अरहर, चना, मूंग,सरसों और मसूर की फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
किसान का छलका दर्द
किसान महेश के मुताबिक, इस वक्त इस मौसम के कारण सारी फसलों को भारी नुकसान है. किसान पूरी तरह से परेशान हैं. यदि 5 से 6 दिन मौसम लगातार इसी तरह बना रहा तो चित्रकूट में आने वाले समय में किसानों के लिए कोई भी फसल नहीं बचेगी. ऐसे में सरकार को किसानों के लिए बचाव के लिए कुछ रास्ते खोजना चाहिए. किसान के पास खेती के अलावा कोई अन्य संसाधन भी नहीं रहता है. खासकर बुंदेलखंड के किसान हमेशा से पीड़ित रहते हैं.
कृषि जानकर का बयान
कृषि जानकार योगेश जैन ने बुंदेलखंड के किसानों के लिए हो रहे मौसम में बदलाव का कारण बताया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में ग्लोबल वार्मिंग के चलते क्लाइमेट चेंज हुआ है. बुंदेलखंड का किसान अगेती खेती को सबसे अधिक अपनाएं तो ज्यादा फायदा में रहेंगे और साथ ही किसी भी प्रकार की दिक्कत भी नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Latest hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 13:56 IST
Source link