Chitrakoot News: 5000 रुपये के लिए दो किशोरी एक दूसरे की बनी दुश्मन; मर्डर या सुसाइड?

admin

Chitrakoot News: 5000 रुपये के लिए दो किशोरी एक दूसरे की बनी दुश्मन; मर्डर या सुसाइड?



रिपोर्ट: धीरेंद्र शुक्ला

Chitrakoot. चित्रकूट जनपद में 2 दिनों से घर से लापता किशोरी का यमुना नदी किनारे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. मामला मऊ थाना क्षेत्र के कस्बे का है, जहां 2 दिन पहले मृतक किशोरी स्नेहा का विवाद उसकी सहेली गरिमा से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर गरिमा ने मृतक किशोरी को 5 हजार रुपये उधार दिए थे जो मृतक किशोरी उसे वापस नहीं कर रही थी. इस बात को लेकर मृतक किशोरी स्नेहा और गरिमा से विवाद हो गया. जिस पर मृतक किशोरी स्नेहा की सहेली गरिमा ने मऊ थाने में स्नेहा के खिलाफ शिकायत कर दी.

जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की. जिस पर गरिमा का 1 हजार रुपया स्नेहा के पास निकल रहा था जो मृतक स्नेहा से पैसे वापस करा कर दोनों का समझौता करा दिया और उन्हें घर भेज दिया. जिसके बाद मृतक स्नेहा अपने घर से लापता हो गई, जिसको ढूंढने के लिए उनके परिजन प्रयास करते रहे मृतक इस नेहा का कहीं भी कोई जब सुराग नहीं लगा तो पीड़ित परिजनों ने मऊ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी. जिसके 2 दिनों बाद आज उसका शव यमुना नदी के महिला घाट पर पड़ा हुआ मिला जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया है.

मृतक किशोरी की छोटी बहन नेहा त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी मृतक बहन और उसकी सहेली गरिमा से किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हुई थी. जिसके बाद गरिमा और उसके परिजन घर पर आकर गाली गलौज कर रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया तो वह लोग थाने जाकर उनके खिलाफ तहरीर दे दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था दोनों पक्षों के पिता को थाने के अंदर बैठा लिया जिस पर मृतक किशोरी ने उसके पिता को छोड़ देने की बात कही जिस पर तैनात वह किसी कांस्टेबल में मृतक किशोरी और उसकी सहेली को दोनों की थप्पड़ों से पिटाई कर दी.

बाद में उनका समझौता कराकर घर भेज दिया, लेकिन उनके द्वारा उन्हें देख लेने और जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसकी बहन स्नेहा घर पहुंची और फिर लापता हो गई आज जब उसका शव मिला तो उसका शरीर जला हुआ था और उसके अंदर के कपड़े भी गायब है ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने उसके साथ गलत कर उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि 2 दिन पहले मृतक किशोरी और उसकी सहेली से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर पुलिस ने दोनों का समझौता करा उन्हें घर भेज दिया था. जिसके बाद मृतक किशोरी कहीं चली गई थी जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. मृतक किशोरी को परिजन और पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही थी, तभी आज मृतक किशोरी का शव यमुना नदी किनारे पड़ा हुआ मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. मृतक किशोरी के डेड बॉडी को देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर यमुना नदी में छलांग लगा दी है. जिससे उसकी मृत्यु हो गई है, लेकिन पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Murder case, Suicide Case, Up crime news, UP news, UP police, Yamuna RiverFIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 07:23 IST



Source link