चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में तेज रफ्तार जनरथ बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के नेशनल हाइवे का है. यहां चित्रकूट से प्रयागराज की तरफ जा रही रोडवेज की जनरथ बस से प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई.हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं बस में बैठे 2 यात्रियों को भी मामूली चोटे आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया है.वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. बस के नीचे घुसी बोलेरो को रेस्क्यू कर अलग-अलग कराया है. वहीं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने भी घायलों को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया है कि जनपद चित्रकूट में जनरथ बस और बोलेरो की भिड़ंत होने पर 5 लोगों की मृत्यु की दुखद खबर आई है. उनके और जिलाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.इसके साथ ही उनके बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए. इस सड़क हादसे में मरने वाले दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. हादसे में बोलेरो सवार 6 घायल है, जिनको इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है. दो बस के दो यात्रियों को भी मामूली चोट आई थी. इनको उपचार के बाद बस में बैठे सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया है..FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 14:40 IST
Source link