चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अब 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकेंगे. इसके तहत इन वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की गई है. इस पहल से बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर लाभ मिलेंगे. चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में सहायता प्रदान करना है.
प्रक्रिया कर दी गई है आसानआयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है, ताकि किसी भी वरिष्ठ नागरिक को कोई कठिनाई न हो. उन्होंने यह भी बताया कि इस आयु वर्ग के लोग अब निःशुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे.सीएमओ ने यह जानकारी दी कि वरिष्ठ नागरिक अपने स्मार्टफोन पर ‘आयुष्मान ऐप’ डाउनलोड करके कार्ड बना सकते हैं. इसके अलावा, वे ‘beneficiary.nha.gov.in’ वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर सकते हैं और आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
स्वास्थ्य सेवाओं में मिलेगा राहतइस फैसले से बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें इलाज के दौरान वित्तीय राहत मिलेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को इस योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों तक इस योजना का लाभ पहुंचे. अगर आप या आपके घर में कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो अपने फोन में ऐप डाउनलोड कर सकता है. इसके डिटेल आप वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं.
ऐसे बनवाएं कार्ड सबसे पहले बुजुर्गों के पास आधार कार्ड होना चाहिए, क्योंकि आयुष्मान कार्ड का आवेदन आधार कार्ड से लिंक रहेगा. इसके बाद अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर या जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन करना होगा. यहां अपनी जानकारी देनी होगी और आवेदन पत्र भरना होगा. आवेदन के साथ आधार कार्ड की कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करें. आवेदन के बाद संबंधित अधिकारी आयुष्मान कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. कार्ड का वितरण केंद्र से किया जाएगा.
Tags: Chitrakoot News, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 16:31 IST