सुमित राजपूत/नोएडा: अगर आप भी जूडो कराटे सीखने का प्लान बना रहे हैं तो नोएडा स्टेडियम में संचालित डिस्ट्रिक्ट एकेडमी चैंपियनशिप कोचिंग में ट्रेनिंग ले सकते हैं. डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप एकेडमी नोएडा स्टेडियम में सबसे पुरानी कोचिंग है. यहां से कई बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिभाग कर चुके हैं. इंडियन आर्मी से रिटायर कमल थापा बीते 28 सालों से यहां बच्चों को जूडो- कराटे की ट्रेनिंग दे रहे हैं. यहां नोएडा समेत आस पास के बच्चे सीखने के लिए आते हैं. यहां पर एक बच्चे की एक हजार रुपए फीस है.
यहां पर बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्ट्स सीखते हैं. अगर आपका बच्चा भी मार्शल आर्ट्स से संबंधित जूडो- कराटे की ट्रेनिंग लेना चाहता है तो बीते करीब तीन दशकों से लगातार कराटे सिखा रहे आर्मी से रिटायर्ड कमल थापा से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं. यहां सीखने वाले दर्जनों बच्चे अब तक नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पार्टिसिपेट कर चुके हैं.
नोएडा की इकलौती मान्यता प्राप्त है ये एकेडमीनोएडा में ये इकलौता मान्यता प्राप्त जूडो-कराटे और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कराने वाला सेंटर है. कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, जिसके अंडर में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ और डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक संघ आता है. इसी के माध्यम से बच्चे स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जा सकते हैं. हर साल यहां से सब जूनियर, जूनियर और सीनियर के साथ U-20 में नेशनल लेवल पर बच्चे प्रतिभाग करते हैं. इसमें गोल्ड मेडल लेने वाले बच्चे इंटरनेशनल पर प्रतिभाग करते हैं. बीते 2012 में संगीता बरनवाल चीन के बीजिंग में इसी कोचिंग सेंटर से गई थी. बीते तीन साल से संभवी सिंह लगातार नेशनल चैंपियन रही हैं और इंटरनेशनल लेवल पर पर भी खेल चुकी हैं.
कैसे ले सकते हैं इस एकेडमी में एडमिशनआर्मी से रिटायर्ड कमल थापा मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं. लेकिन, मणिपुर में जन्म होने की वजह से बीते 40 सालों से भारत में रह रहे हैं. कराटे सिखाने के अलावा कमल उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ और डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक संघ के सदस्य भी हैं. इन्होंने बताया कि नोएडा स्टेडियम में रविवार को छोड़कर हर दिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक क्लास चलती है. इस एकेडमी में कोई भी बच्चा या बड़ा जाकर एडमिशन ले सकता है, जिसकी फीस प्राधिकरण द्वारा 1000 तय की गई है.
.Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 10:35 IST
Source link