Children-are-becoming-soldiers-thinking-is-changing-Modi-is-also-fan-awareness – News18 हिंदी

admin

Children-are-becoming-soldiers-thinking-is-changing-Modi-is-also-fan-awareness – News18 हिंदी



मंगला तिवारी/मिर्जापुर: सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चे भी आगे आने लगे हैं. सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर यूपी के मिर्जापुर में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, कार में सीट बेल्ट लगाए रखने, नशे में वाहन नहीं चलाने और यातायात नियमों की पालना के लिए अपील की. वहीं बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चलाते समय लापरवाही करने पर पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी. बच्चों की ओर से प्रदर्शित नुक्कड़ नाटक की वहां मौजूद सभी लोगों ने काफी सराहना की.

बता दें, मिर्जापुर के बरियाघाट पर दो सहेलियों द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान के बच्चों ने सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक किया. यह नुक्कड़ नाटक नगर के त्रिमोहानी पर किया गया. इस दौरान बच्चों ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बड़े ही रोचक अंदाज में लोगों को यातायात से जुड़ी कई अहम जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि इसमें लोगों की सबसे बड़ी भूमिका है, जो छोटी छोटी गलतियों और कारणों को नजरअंदाज कर खुद की जिंदगी को खतरे में डालते हैं.

ट्रैफिक नियमों का करना चाहिए पालनबच्चों को निःशुल्क पढ़ाने वाली शिखा मिश्रा ने बताया कि किसी व्यक्ति के लापरवाही के चलते सड़क दुर्घना में मृत्यु हो जाने से उस परिवार व घर का चिराग बुझ जाता है. इसलिए हम सब को वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. ऐसे में बच्चों की टोली ने नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों को आगाह किया. वहीं, नुक्कड़ नाटक करने वाली छात्रा उन्नति केशरवानी ने बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए. इसके साथ ही गाड़ी ओवर स्पीड में भी नहीं चलाना चाहिए.

दोनों सहेलियों का पीएम मोदी भी कर चुके हैं सराहनागौरतलब है कि नुक्कड़ नाटक करने वाले बच्चों को दो सहेलियां शिखा मिश्रा और पूर्णिमा सिंह मिर्जापुर के बरियाघाट पर निःशुल्क पढ़ाती हैं. दोनों सहेलियां बच्चों को न सिर्फ निःशुल्क ट्यूशन दे रही हैं बल्कि उन्हें तमाम संसाधन भी मुहैया कराती हैं. यहां हर दिन दो घंटे की चलने वाली क्लास में दर्जनों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. पूर्णिमा और शिखा गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के साथ ही एक पुस्तकालय भी चलाती हैं. जिसकी सराहना प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं.
.Tags: Local18, Mirzapur news, Road Safety, UP newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:52 IST



Source link