चिकन बिरयानी के बाद अब समोसे में निकली छिपकली, खाने वाले शख्स की बिगड़ी हालत, जमकर हंगामा

admin

चिकन बिरयानी के बाद अब समोसे में निकली छिपकली, खाने वाले शख्स की बिगड़ी हालत, जमकर हंगामा



हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कुछ दिन पहले चिकन बिरयानी में छिपकली निकलने का मामला सामने आया था, लेकिन अब ताजा मामला एक समोसे में छिपकली निकलने का है. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फेमस समोसे वाले की दुकान से एक व्यक्ति ने समोसे खरीदे और खाने लगा. एक समोसा खाने के बाद जैसे ही युवक ने दूसरा समोसा खाने के लिए तोड़ा तो उसमें छिपकली दिखी. इसके बाद उसके होश उड़ गए. समोसे में छिपकली निकलने के बाद हड़कंप मच गया.

ग्राहक ने दुकान पर जमकर हंगामा किया. समोसे में छिपकली निकलने की घटना तेजी से फैली तो दुकान के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. समोसे में छिपकली निकलने के बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी. इसकी सूचना के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कुछ दिन पहले हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में बिरयानी के शौकीनों के होश तब उड़ गए जब एक शख्स के खाने में छिपकली मिली थी. मशहूर दिलखुश चिकन बिरयानी पर बिरयानी खाने के लिए लोग पहुंचे तो एक युवक की बिरयानी की प्लेट में मरी हुई छिपकली देखकर उसके होश उड़ गए. युवक एक प्लेट बिरयानी पहले खा चुका था. इसके बाद दूसरे प्लेट चिकन बिरयानी का आर्डर किया था. युवक चिकन बिरयानी में आधी छिपकली खा गया, लेकिन जब छिपकली का मुंह उसके सामने आया तो उसके होश उड़ गए.

इसके बाद युवक और उसके साथियों ने जमकर दुकान में हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बिरयानी की दुकान लगाने वाले मुल्लाजी को हिरासत में ले लिया. पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर भी दी. इतना ही नहीं बिरयानी खाने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: UP सरकार का बड़ा फैसला… हापुड़ के स्कूलों में बनेंगी स्मार्ट क्लास, छात्र पढ़ाई में होंगे स्मार्ट

इधर, हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के राजीव विहार कॉलोनी में एक घर में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई. रसोई में आग लगने के बाद सिलेंडर में आग लगी. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में घर में मौजूद एक महिला भी घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर दो फायर की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया..FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 11:29 IST



Source link