Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 22:00 ISTGola Gokarnath Corridor : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर. डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने में जुटी हैं.X
गोला छोटी काशी हाइलाइट्समुख्यमंत्री योगी 22 फरवरी को गोला शिव नगरी आएंगे.गोला शिव नगरी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण शुरू.इसके निर्माण में करीब 70 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.लखीमपुर खीरी. यूपी में छोटी काशी के नाम से प्रख्यात गोला शिव नगरी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. 22 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर जिले के इस कॉरिडोर का शिलान्यास करने पहुंचेंगे. इस दौरान वे भगवान शिव के दर्शन भी करेंगे. इसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में 19,418.992 वर्ग मीटर में भव्य शिव मंदिर कॉरिडोर की निर्माण कराया जा रहा है. इसके निर्माण में करीब 70 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस कॉरिडोर के बनने से रोजगार का भी अवसर मिलेगा और शिव भक्तों का सपना भी पूरा हो जाएगा.
चुनावी वादा
हर साल लाखों की संख्या में शिव भक्त फर्रुखाबाद और हरिद्वार से कांवर लेकर पौराणिक शिव मंदिर गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला में हुए उपचुनाव के दौरान गोला छोटी काशी में कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था. इसी का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोला आएंगे.
बारीकी से निरीक्षण
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया गोला गोकर्णनाथ में हर साल लाखों शिव भक्त जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने में जुटी हैं. सीएम को जिस रूट से मंदिर लाया जाएगा, उस रूट को लेकर डीएम, एसपी और विधायक ने पूरे अमले के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने शिव मंदिर समेत पूरे कॉरिडोर परिसर का देखा. किन प्वाइंटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी, उनका भी बारीकी से निरीक्षण किया.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 22:00 ISThomeuttar-pradeshइस कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूरा होगा इनका सपना