झांसी. भारत में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सड़क हादसों की मुख्य वजह, ओवर स्पीड, रोड इंजीनियरिंग का फॉल्ट, सड़कों पर अंधा मोड़ , शराब है. भारत में सड़क हादसों में रोज औसतन 461 व्यक्ति मारे जा रहे हैं. सड़क हादसों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के अनुसार भारत में हर रोज औसतन 1263 सड़क हादसे हो रहे हैं. रोड एक्सीडेंट के कई कारण होते हैं. इसमें एक कारण अंधे मोड़ पर गाड़ियों का टकराना भी होता है. पहाड़ी इलाकों में कई जगह ऐसी आती है जहां सामने से आने वाली गाड़ी दिखाई नहीं दिखाई देती है. इस वजह से गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं. इसमें कई बार लोगों की जान भी चली जाती है.
इस समस्या का समाधान एक छोटी बच्ची ने खोज निकाला है. हस्तिनापुर के कंपोजिट विद्यालय की छठी की छात्रा साधना अहिरवार ने एक खास मॉडल तैयार किया है. उन्होंने इस मॉडल को एक विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया था. साधना ने बताया कि यह मॉडल उन स्थानों के लिए उपयोगी है जहां घुमावदार मोड़ होते हैं. इस मॉडल में खास सेंसर लगाए गए हैं. एक तरफ से प्रवेश करने वाली गाड़ी जैसे ही मोड़ पर आएगी सेंसर एक्टिव हो जायेगा.
सड़क मंत्रालय को देना चाहती हैं मॉडलयह सेंसर रोड के दूसरे तरफ से आ रही गाड़ी को अलर्ट कर देगा. इससे गाड़ी रुक जाएगी. साधना ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के एक व्यक्ति को ऐसे ही एक रोड एक्सीडेंट में घायल होते हुए देखा है था. इसके बाद उन्होंने अपने शिक्षक के साथ मिलकर यह मॉडल बनाने का काम शुरु किया. लगभग 6 महीने की मेहनत के बाद उन्होंने यह मॉडल तैयार किया. वह अपने इस मॉडल को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को देना चाहती हैं, जिससे वह इसे देश में लागू कर सकें.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 20:22 IST