छठ पर परिवार से दूर टीम इंडिया का दिग्गज, 2 दिन बाद शुरू होगी ‘अग्निपरीक्षा’, कंधों पर फैंस की उम्मीदें

admin

छठ पर परिवार से दूर टीम इंडिया का दिग्गज, 2 दिन बाद शुरू होगी 'अग्निपरीक्षा', कंधों पर फैंस की उम्मीदें



IND vs SA 1st T20:  यूपी और बिहार में मनाए जाने वाले मशहूर त्यौहार छठ पूजा पर हर कोई सालभर का इंतजार खत्म कर छुट्टी लेकर परिवार के साथ इस महापर्व को मनाता है. लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इस मौके पर इस बार परिवार के साथ नहीं होंगे. स्काई के हाथों में टी20 टीम की कमान है और वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ होंगे. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है.
सूर्या के घर मनाया जाता छठ का पर्व सूर्यकुमार यादव का परिवार भी छठ का महापर्व मनाता है. बिहार और यूपी इस महापर्व की श्रद्धा देखते ही बनती है. सूर्या की छठ की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली हैं. लेकिन इस बार निश्चित तौर पर स्काई की फैमिली उन्हें मिस करेगी. 
सूर्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन
स्काई की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक दो टी20 सीरीज खेल चुकी है. पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को रौंदा और इसके बाद बांग्लादेश का भी सूपड़ा साफ कर दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका को भी भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल.
साउथ अफ्रीका- ऐडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, डोनोवन फेरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमेलेन, लुथो सिपमला (तीसरे और चौथे टी20 में), और ट्रिस्टन स्टब्स.



Source link