छत पर सोई हुई थी 11 साल की लड़की, अचानक कुछ ऐसा हुआ निकल गई चीख, फिर हो गई मौत

admin

छत पर सोई हुई थी 11 साल की लड़की, अचानक कुछ ऐसा हुआ निकल गई चीख, फिर हो गई मौत

रजत भट्ट: सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा में एक दुखद घटना में 11 वर्षीय बच्ची की जान चली गई. मंगलवार तड़के, जब परिवार के सभी सदस्य घर की छत पर सो रहे थे, तब एक जहरीले सांप ने बच्ची के कान पर काट लिया. यह घटना बच्ची की मौत का कारण बनी, जिससे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है.

क्या हुआ मामला 

घघसरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 जगदीशपुरम निवासी शिवदास निषाद की बेटी खुशी (11) परिवार के साथ छत पर सोई हुई थी. सुबह करीब चार बजे, खुशी को अचानक कान में कुछ महसूस हुआ और उसने पाया कि एक सांप ने उसे काट लिया है. सांप को झटकते हुए उसने जोर से चिल्लाकर घरवालों को जगाया.

तत्काल इलाज की कोशिश

परिजन तुरंत जाग गए और सांप को मारकर एक झोले में रख लिया. उन्होंने खुशी को तुरंत संतकबीरनगर के एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों को सांप भी दिखाया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सांप जहरीला था और बच्ची की हालत तेजी से बिगड़ रही थी. स्थिति को गंभीर देखते हुए, डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

इलाज के दौरान मौत

मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने खुशी का इलाज शुरू किया, लेकिन विष के फैलाव के कारण बच्ची को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खुशी अपने तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी. उसकी असामयिक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:55 IST

Source link