छोटी काशी में भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

admin

छोटी काशी में भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

लखीमपुर खीरी:  यूपी के लखीमपुर जिले से 35 किलोमीटर दूर गोला गोकर्णनाथ में पौराणिक शिव मंदिर का कपाट है. यह कपाट सुबह 4 बजे ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया. यहां दूर-दूर से आए कांवड़ियों ने गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

श्रद्धालुओं ने किया महादेव का अभिषेकगोला गोकर्णनाथ में पौराणिक शिव मंदिर का कपाट सुबह 4 बजे ही दर्शनार्थ खोल दिया गया. जहां कपाट खुलने से पहले ही दूरदराज से आए शिव भक्त कांवड़िये भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए कतारबद्ध हो गए.

जहां लोहे की बैरिकेडिंग को पार करते हुए शिव भक्त शिव मंदिर परिसर में पहुंचे. यहां मंदिर के द्वार पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश का पूजन करने के बाद शिव भक्तों ने गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

शिव भक्ति के साथ देशभक्ति का संगमछोटी काशी में भगवान शिव की भक्ति के साथ देशभक्ति का संगम भी देखने को मिल रहा है. जहां दूरदराज से गंगा घाटों से जल लेकर आ रहे शिव भक्तों के वाहनों पर भगवा धर्म के पताके के साथ देश का गौरव तिरंगा लहरा रहा है. शहर में शिव भक्ति के साथ देश भक्ति के संगम के दर्शन हो रहे हैं. बता दें कि सावन माह सोमवार से शुरू हो गया है.

इस बार सावन में 5 सोमवार होंगे. एक महीने तक भक्त भगवान शिव की आराधना करेंगे. ऐसे में सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे से मंदिर की निगरानी की जा रही है. साथ ही शिव भक्तों को भी सुरक्षा प्रदान की गई है.
Tags: Lakhimpur Kheri, Lakhimpur Kheri News, Local18FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 13:13 IST

Source link