Last Updated:April 01, 2025, 22:36 ISTAgra Latest News : आगरा में गीता नाम की महिला अपनी छोटी बहन शिवानी उर्फ पार्वती से मिलने उसकी ससुराल पहुंच गई. शिवानी अपने पति के साथ रहती थी और दो साल पहले उसकी शादी हुई थी. घर का दरवाजा बंद था. गीता ने दरवाज…और पढ़ेंUP News : आगरा में पति ने पत्नी की हत्या कर दी, मर्डर के बाद तीन दिन तक बीवी के शव के साथ रहा.
आगरा. आगरा में पति-पत्नी का रिश्ता फिर से शर्मसार हुआ है. पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद पति तीन दिन तक पत्नी के शव के साथ रहा. वह शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, तभी मृतक पत्नी की बड़ी बहन घर पहुंच गई. तब हत्या की जानकारी हो सकी. घटना आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदर पाड़ा की है. शक्ति की शादी दो साल पहले पार्वती से हुई थी. शक्ति शराब पीने और अलग-अलग तरह के नशा करने का आदी था. इसी बात को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे. 28 मार्च को नशे की लत की वजह से पति शक्ति का अपनी पत्नी पार्वती से झगड़ा हुआ. पति ने धारदार हथियार से पहले पत्नी पार्वती की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति आस-पड़ोस के लोगो के पास भी गया. उनसे हंसी मजाक करता रहा. यह दिखाने की कोशिश की जैसे उसने कुछ नहीं किया और सब कुछ नॉर्मल है. वह तीन दिन तक अपनी पत्नी के शव के साथ रहा.
पत्नी के शव को ठिकाने लगाने की फिराक के था. इधर मृतक पत्नी की बड़ी बहन गीता लगातार तीन दिन से बात करने के लिए फोन कॉल कर रही थी, लेकिन फोन नहीं उठा तो उसको फिक्र हुई. वह खुद बहन की सुसराल जा पहुंची, जहां चारपाई पर शव लहूलुहान पड़ा था. बड़ी बहन गीता ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि आरोपी भाग निकला. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
आगरा एसीपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया, ‘कमरे में बेड पर शिवानी उर्फ पार्वती का शव घर में पड़ा हुआ था. शुरुआती जांच में सामने आया कि पार्वती ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. आरोपी पति शक्ति फरार है. मृतिका की बड़ी बहन गीता की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.’
नशे का आदी था शक्तिमोहल्ले वालों ने बताया कि शक्ति नशे का आदी था. रोज शराब पीकर से शिवानी से लड़ाई-झगड़ा करता था. शिवानी उसे शराब पीने से रोकती थी. दो दिन से शिवानी को किसी ने नहीं देखा था.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 22:36 ISThomeuttar-pradeshछोटी बहन के घर गई महिला, धीरे से खोला दरवाजा, बेड के पास था पति, फिर…