छोटे से झगड़े ने बिगाड़ दिया माहौल, जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाला मामला

admin

छोटे से झगड़े ने बिगाड़ दिया माहौल, जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाला मामला

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बदलापुर इंदिरा चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक रोडवेज और निजी बस चालक में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद लोगों ने बस में तोड़ फोड़ कर दी. हमले में रोडवेज बस चालक घायल हो गया. आधे घंटे तक चौक पर हंगामा मचा रहा. पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचकर मामले को शांत कराया.हालांकि इसी बीच निजी बस चालक और परिचालक चौक पर ही बस छोड़कर फरार हो गए. पुलिस पीड़ित चालक की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया ओवरटेक करने के विवाद में मारपीट तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. जिसकी जांच करके विधिक कार्यवाही की जा रही है.जानकारी के मुताबिक टांडा अंबेडकर नगर से सिविल लाइंस डिपो की बस सवारी लेकर प्रयागराज जा रही थी. कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही निजी बस गरिमा रोडवेज बस ओवरटेक करने लगा. कुछ देर तक पास न मिलने पर आक्रोशित चालक, परिचालक तथा उसमें बैठी सवारी से कहासुनी होने लगी. इसी बीच ईंट-पत्थर चलाकर रोडवेज बस का पीछे का शीशा भी तोड़ डाला गया. इंदिरा चौक पर पहुंचने पर रोडवेज का चालक ओमप्रकाश ने बस खड़ी कर दी. पीछे से पहुंची निजी बस के चालक व परिचालक ने रोडवेज के चालक को मारपीट कर बस छोड़कर भाग गये. जिससे चालक घायल हो गया. दोनों बसें कोतवाली में खड़ी हैं. मामले में बदलापुर सीओ ने बताया रोडवेज चालक की तहरीर पर निजी बस नंबर पर केस दर्ज आवश्यक कार्रवाई की जा रही है‌.पुलिस ने मौके पर पहुंच शांत कराया मामलाइस झगड़े के बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली थी. यहां जमकर विवाद होने के बाद बसों पर पथराव भी देखने को मिला था. ऐसे में माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने विवाद के दौरान बस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला और लोगों को अलग कराया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 22:57 IST

Source link