छोटे पौधे के बड़े कारनामे, इससे कर लिया दातून तो बुढ़ापे तक नहीं हिलेंगे दांत, सांसों की दुर्गंध होगी गायब!

admin

Valentine’s Week में अपने क्रश को इंप्रेस करना है तो अभी से लाएं 8 बदलाव

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 04, 2025, 10:21 ISTBallia: दांतों को चमकदार बनाने और मुंह की समस्याओं से निजात पाने के लिए नीम की दातून तो आपने सुनी होगी पर इस काम के लिए इस पेड़ की दातून भी खूब असरदार है. इसे चिरचिड़ा के नाम से जानते हैं, जिसके अनेकों फायदे है…और पढ़ेंX

अपामार्ग के अद्भुत फायदे…हाइलाइट्सचिरचिड़ा की दातून से दांत मजबूत और चमकदार रहते हैं.चिरचिड़ा की दातून से दांत दर्द और मसूड़ों की कमजोरी दूर होती है.चिरचिड़ा की जड़ का उपयोग बवासीर और मुंह के छालों में लाभकारी है.बलिया: यह छोटा सा पौधा देखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन इसके फायदे बड़े कमाल के हैं. इसकी दातुन ब्रांडेड टूथपेस्ट को भी पीछे छोड़ सकती है. प्राचीन काल से उपयोगी इस पौधे के लाभ चौंकाने वाले हैं. इसकी दातुन करने से दांत न केवल मोती की तरह चमकते हैं, बल्कि बुढ़ापे तक मजबूत भी बने रहते हैं. इसे चिरचिड़ा, चिरचिटा या अपामार्ग के नाम से जाना जाता है और यह आसानी से सड़क किनारे मिल जाता है.

कड़वी नहीं होती दातून63 वर्षीय शिवकुमार सिंह कौशिकेय, जो बलिया शहर के बालेश्वर मंदिर बिचला घाट के निवासी हैं, बताते हैं कि इसके पत्ते और जड़ औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. प्राचीन काल से बड़े-बुजुर्ग इसकी दातुन करते आ रहे हैं, जिससे दांतों की मजबूती बरकरार रहती है. ऋषि पंचमी के दिन इसकी दातुन करने का विशेष महत्व भी है. इसकी दातुन स्वाद में कड़वी नहीं होती, जिससे इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

दांत दर्द से दिलाती है छुटकारादांतों के लिए यह बेहद फायदेमंद है. पुराने समय में अगर किसी को दांत दर्द होता था, तो इसके पत्तों का रस निकालकर रूई में डुबोकर दांतों पर लगाने से दर्द में राहत मिलती थी. रोज़ इसकी जड़ से दातुन करने से दांतों का दर्द, मसूड़ों की कमजोरी और मुंह की बदबू दूर हो जाती है. इसके पत्तों को चबाने से दांतों की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

ये भी है मान्यताऐसी मान्यता है कि रविवार और मंगलवार को इसकी जड़ को कमर में बांधने से बवासीर में लाभ मिलता है. इसके अलावा, चिरचिटा की जड़ का उपयोग मुंह के छालों, घाव, आंखों की थकान और त्वचा संबंधी परेशानियों के इलाज में भी किया जाता है.

यह एक महत्वपूर्ण घरेलू नुस्खा है, जिसे आजमाया भी गया है और इसके लाभकारी परिणाम देखने को मिले हैं. हालांकि, बेहतर परिणाम के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह लेकर इसका प्रयोग करना उचित रहेगा.
Location :Ballia,Uttar PradeshFirst Published :February 04, 2025, 10:21 ISThomelifestyleछोटे पौधे के बड़े कारनामे, इससे कर लिया दातून तो बुढ़ापे तक नहीं हिलेंगे दांत!

Source link