छोटा सा चौराहा, जरा सी चूक पर आ जाएगा यमराज… ADG आगरा ने समझाए ट्रैफिक के नियम, लगी बच्चों की भीड़

admin

छोटा सा चौराहा, जरा सी चूक पर आ जाएगा यमराज... ADG आगरा ने समझाए ट्रैफिक के नियम, लगी बच्चों की भीड़

आगराः ताजनगरी आगरा में आम लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराने के लिये ट्रैफिक प्रदर्शनी लगाई गई. जहां शहर के कई लोगों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बुलाया गया. एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ समेत कई पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी. बच्चों को समझाने के लिये एक छोटा से चौराहा बनाया गया. इसके साथ ही ट्रैफिक प्रदर्शनी के जरिये कई नियम समझाए गए. जहां बताया गया कि सड़क पर चलते वक्त जरा सी चूक से मौत हो सकती है.

मंगलवार को आगरा में एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने ट्रैफिक माह की शुरुआत की. उनके साथ में पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी भी मौजूद रहे. सबसे पहले इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया, तो साथ ही पुलिस परेड ग्राउंड में बने ट्रैफिक चौराहे का निरीक्षण किया. इसके बाद स्कूली बच्चों को प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी. प्रदर्शनी में लगाई गई ट्रैफिक जोन, पर्यटक पथ, कंट्रोल रूम, ई चालान, ब्रेथ एनलाइजर, बॉडी बोर्न बोर्ड कैमरा, लाउड हेलर, सर्च लाइट सिस्टम, व्हील वेलेंप, समय सीट बेल्ट की स्टॉल लगाई गई.

यह भी पढ़ेंः पति के नाक होंठ काटते रहे 3 युवक, देखकर चीखती रही बेबस पत्नी, पुलिस ने खोल दिया हैवानियत का कच्चा चिट्ठा

ADG आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आगरा में बीमारी से ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना से होती हैं. लगातार आगरा पुलिस कमिश्नरेट के सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लगातार नए-नए अभियान चलाए जा रहे हैं. अब ट्रैफिक माह की शुरुआत की गई है. साथ ही इस बार एक-एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी शहर के प्रमुख स्कूलों में लगाई गई है. स्कूल के पढ़ने वाले स्टूडेंट जो नाबालिग हैं, वह भी बाइक और स्कूटी से आते हैं. सड़क दुर्घटना होती है, तो उनका भविष्य खराब हो जाता है. यही वजह है कि बच्चों के साथ ही शहर के लोगों को इस प्रदर्शनी के माध्यम से और ट्रैफिक माह के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

एडीजी आगरा ने बताया कि, इस प्रदर्शनी के अलावा पुलिस लाइन से एक वाहन रैली निकाली गई. जिसमें पुलिस के साथ ही शहर की महिलाएं शामिल हुईं, और लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी में शामिल हुए, तो वहीं स्कूली बच्चों की भी भीड़ नजर आई.
Tags: Agra Police, Traffic Police, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 17:43 IST

Source link