छोटा पैकेट बड़ा धमाका… 24 घंटे में विराट को पछाड़ा, 12 साल छोटे बल्लेबाज ने छीनी ऑरेंज कैप| Hindi News

admin

छोटा पैकेट बड़ा धमाका... 24 घंटे में विराट को पछाड़ा, 12 साल छोटे बल्लेबाज ने छीनी ऑरेंज कैप| Hindi News



GT vs RR: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक होती नजर आ रही है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सुपर संडे को सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने लगातार चौथी हाफ सेंचुरी लगाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही विराट से 12 साल छोटे युवा बल्लेबाज ने उन्हें पछाड़ दिया है. पूरे सीजन इस युवा बल्लेबाज का दबदबा देखने को मिला. एक के बाद एक मैच में ये बल्लेबाज धमाकेदार पारियां खेलता नजर आ रहा है.
विराट ने खेले 10 मैच
आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में टेबल टॉपर बन चुकी है. विराट कोहली ने टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया है. उन्होंने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 हाफ सेंचुरी लगाकर 443 रन बना दिए हैं. लेकिन 24 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने महज 9 मैच खेलकर ही विराट को पीछे कर दिया है. राजस्थान के खिलााफ उन्होंने 39 रन की पारी खेलकर विराट से ऑरेंज कैप हथिया ली है. 
रेस में कौन-कौन? 
साई सुदर्शन ने 9 मैच खेलकर 5 फिफ्टी ठोकी हैं जिसमें उन्होंने 456 रन बनाए हैं. विराट कोहली से सुदर्शन 13 रन आगे हैं. इस रेस में सूर्यकुमार यादव भी हैं जिन्होंने 10 मैच में 3 फिफ्टी के दम पर 427 रन बना दिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या, विराट को पछाड़ने में कामयाब होते हैं या नहीं. इस रेस में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श भी हैं जिन्होंने टॉप-5 में दबदबा बना रका है. 
ये भी पढ़ें… RR vs GT: गिल की टीम में कातिलाना गेंदबाज का डेब्यू, आखिरी ओवर में ले चुका हैट्रिक, राजस्थान की आई शामत
राजस्थान की शानदार शुरुआत
गुजरात की टीम ने इस मैच में भी शानदार शुरुआत की है. गिल और सुदर्शन की जोड़ी एक बार फिर धमाकेदार नजर आई. शुभमन गिल ने पिछले मैच में 90 रन की पारी खेली थी, एक बार फिर उन्होंने 50 गेंद में 84 रन बनाए जिसमें पांच चौके और 4 छक्के जमाए. ऑरेंज कैप की रेस में गिल छठे नंबर पर काबिज हैं. 



Source link