‘छोड़ेंगे न हम तेरा साथ, ओ साथी मरते दम तक…’ न फेरे, न बाराती, हॉस्पिटल बेड पर हुई शादी! परिवार बेखबर

admin

'छोड़ेंगे न हम तेरा साथ, ओ साथी मरते दम तक...' न फेरे, न बाराती, हॉस्पिटल बेड पर हुई शादी! परिवार बेखबर

Last Updated:April 04, 2025, 11:35 ISTMirzapur: मिर्जापुर में एक अनोखी शादी हुई जहां अपने प्रेमी से अस्पताल मिलने पहुंची प्रेमिका ने वहीं शादी रचा ली. बेड पर लेटे प्रेमी ने मांग भरी और जब परिजन बेटी को लेने आए तो उसने साथ जाने से मना कर दिया. X

प्रेमी-प्रेमिकाहाइलाइट्समिर्जापुर में प्रेमिका ने अस्पताल में प्रेमी से शादी की.प्रेमी शिवराज और प्रेमिका पुष्पांजलि 7 साल से प्रेम में थे.प्रेमी के एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में शादी रचाई.मिर्जापुर: कहते हैं कि अगर प्रेम सच्चा हो तो प्रेमी किसी भी स्थिति में जुदा नहीं होते. लाख बंदिशें होने के बाद भी उनको कोई अलग नहीं कर पाता. आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, वो बहुत हद तक फिल्मी है लेकिन सच्ची है. यूपी के मिर्जापुर जिले में ऐसा हुआ है. अस्पताल में कई महीने से भर्ती प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका ने वहीं पर शादी रचा ली. प्रेमिका ने कहा कि आपके बिना मैं नहीं रह सकती. फिल्मी अंदाज में हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सात साल से करते हैं प्यारमिर्जापुर जिले के जिगना क्षेत्र के गोगांव का रहने वाला प्रेमी शिवराज सिंह व लालगंज के पुचनीपुरा की रहने वाली प्रेमिका पुष्पांजलि से 7 वर्षों से एक-दूसरे को प्रेम करते हैं. बहन के घर पर मुलाकात होने के बाद एक-दूसरे से नजदीकियां बढ़ीं. इसी बीच प्रेमी शिवराज सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. घायल होने के बाद प्रेमी का इलाज करीब आठ महीने से ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. दो अप्रैल को प्रेमिका अपने घर वालों को बताए बिना अस्पताल पहुंच गई और शादी रचा ली. परिजन भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन प्रेमी के साथ रहने की जिद करने पर परिजन वापस अपने घर चले गए.

बहन के घर हुई मुलाकातप्रेमिका पुष्पांजलि सिंह ने बताया कि ‘हम लोग सात वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं. बहन के घर के बाद फिर ढाई वर्ष पहले मुलाकात हुई. वहां से नजदीकियां बढ़ गईं और प्रेम भी. इसी बीच इनका एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद मैं अस्पताल पहुंची और मांग में सिंदूर डालकर शादी रचा ली. अब मैं इनकी पत्नी हूं और हर स्थिति में इनके साथ हूं. मैं अब अलग नहीं हो सकती.’

नहीं छोड़ेंगे साथप्रेमी शिवराज ने बताया कि ‘हम दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. ढाई सलों में प्रेम प्रगाढ़ हो गया था. इसी बीच मेरा एक्सीडेंट हो गया. 8 महीने से हॉस्पिटल में मेरा इलाज चल रहा है. मेरी प्रेमिका अस्पताल पहुंची और कहने लगी कि आपके बिना नहीं रह सकते हैं. हम दोनों ने शादी कर ली है. अब मरते दम तक हम लोग साथ रहेंगे.’
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 11:35 ISThomeuttar-pradeshन फेरे, न बाराती, हॉस्पिटल बेड पर रचायी शादी! परिवार को भी नहीं हुई खबर

Source link