छक्के से IPL करियर की शुरुआत… फिर 34 रन पर आउट, बीच मैदान पर रोने लग गए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी| Hindi News

admin

छक्के से IPL करियर की शुरुआत... फिर 34 रन पर आउट, बीच मैदान पर रोने लग गए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी| Hindi News



14 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी शनिवार को IPL में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से IPL डेब्यू करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. सिर्फ 14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी उस समय फैंस के चहेते बन गए जब उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए पारी की शुरुआत की.
छक्के से IPL करियर की शुरुआत
वैभव सूर्यवंशी ने छक्के के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की. दृढ़ संकल्प से भरे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद फैंस को उस वक्त रोमांचित कर दिया, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर अपनी पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी शुरुआत में काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन नौवें ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्कराम ने उन्हें स्टंप आउट करा कर रुला दिया.
 (@Najare_Alam18) April 19, 2025

 (@LoyalSachinFan) April 19, 2025

(@ImTanujSingh) April 19, 2025

 (@insightcrate) April 19, 2025

 (@rawat_official_) April 19, 2025

बीच मैदान पर रोने लग गए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. वैभव सूर्यवंशी एडेन मार्करम की शानदार ऑफ स्पिन पर ऋषभ पंत द्वारा स्टंप आउट हो गए. वैभव सूर्यवंशी ने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के उड़ाए. वैभव सूर्यवंशी जब आउट हुए तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और बीच मैदान पर रोने लगे. वैभव सूर्यवंशी की आंखों से आंसू निकलने लगे और कैमरे ने तुरंत इस भावुक पल को कैद कर लिया. वैभव सूर्यवंशी इसके बाद अपने आंसू पोंछते हुए मैदान से बाहर चले गए. सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं. वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को भारत की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत से कुछ दिन पहले हुआ था. वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में हुआ था. वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. साथ ही वह लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी IPL ऑक्शन में चुने गए अभी तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. वैभव सूर्यवंशी ने साल 2024 में 12 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उसी वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है. संजीव सूर्यवंशी भी एक क्रिकेटर थे. वैभव सूर्यवंशी ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हैं. वैभव सूर्यवंशी समय-समय पर अपने खेल के बारे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर से सलाह लेते हैं.



Source link