छात्रों के लिए वरदान है सरकार की यह योजना, पढ़ाई के लिए मिल रही छात्रवृत्ति, यहां करें आवेदन

admin

छात्रों के लिए वरदान है सरकार की यह योजना, पढ़ाई के लिए मिल रही छात्रवृत्ति, यहां करें आवेदन

आदित्य कृष्ण/ अमेठी : पढ़ाई में छात्र-छात्राओं को लाभ हो सके इसके लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित हैं. ऐसे में यदि आप भी पढ़ाई करने वाले छात्र हैं, तो आप भी सरकार की एक खास स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले सकते हैं. केंद्र सरकार की पीएम यशस्वी योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति दी जाती है. अब तक पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए ओबीसी के छात्र ही पात्र थे, लेकिन अब पीएम यशस्वी योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति के बच्चों के साथ सामान्य वर्ग के गरीब परिवार के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का लाभ मिल पाएगा. योजना  का लाभ लेने के लिए छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

जिला समाज कल्याण विभाग में करना होगा आवेदन

पढ़ाई में आर्थिक लाभ के लिए मिलने वाली इस छात्रवृत्ति को समाज कल्याण विभाग में आवेदन करना होगा.  कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को भी शामिल किया गया है. इस श्रेणी में सामान्य जाति के आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को भी छात्रवृत्ति का लाभ  मिलेगा.

इन कागजातों की पढ़ाई की जरूरत 

छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक के साथ अपना मोबाइल नंबर आवेदन के लिए दर्ज करना होगा. ऑनलाइन विभाग की वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर छात्र-छात्राएं अपना आवेदन कर सकते हैं.जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला ने कहा कि योजना में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत लाभ दिया जाएगा और योजना के अंतर्गत पात्रता की जांच करने के बाद धनराशि खाते में स्थानांतरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत  10 हजार से लेकर 75 हजार की धनराशि  दी जाएगी. इसके साथ ही प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी अलग-अलग निर्धारित धनराशि दी जाएगी.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 08:22 IST

Source link