Chhath Puja Kharna Timing in Varanasi: जानिए वाराणसी और पूर्वांचल के दूसरे इलाकों में खरना का समय

admin

Chhath Puja Kharna Timing in Varanasi: जानिए वाराणसी और पूर्वांचल के दूसरे इलाकों में खरना का समय



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवालवाराणसी: देशभर में लोकपर्व छठ की धूम है. भोले की नगरी काशी (Kashi) में भी इस महापर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ छठ के महापर्व की शुरुआत हो गई है.चार दिवसीय इस महापर्व के दूसरे दिन यानी शनिवार (29 अक्टूबर) को खरना (Kharna Puja 2022 timing) होगा. खरना के दिन महिलाएं सूर्यास्त के बाद मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती हैं. इसके साथ रोटी भी पकाई जाती है. इसी गुड़ की खीर और रोटी को खरना के दिन रात में ग्रहण कर व्रती महिलाएं 36 घंटे के कठिन व्रत की शुरुआत करती हैं. उसके बाद अगले दिन शाम को व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं और उसके अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर ये कठिन व्रत का पारण करती हैं.
बीएचयू (BHU) के ज्योतिष विभाग के ज्योतिषाचार्य सुभाष पांडेय ने बताया कि शनिवार 29 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 34 मिनट पर सूर्यास्त के बाद महिलाएं खरना के लिए गुड़ की खीर बनाने का काम शुरू कर सकती हैं. इसके बाद रात 8 बजे से 10 बजकर 5 मिनट के बीच महिलाएं गुड़ के प्रसाद और रोटी का सेवन कर अपने व्रत की शुरुआत करेंगी. इसे ही खरना पूजा का टाइम माना जाता है. वाराणसी का समय आज यही है. क्योंकि पूजा का समय सूर्यास्त पर निर्भर करता है, इसलिए पूर्वांचल के दूसरे इलाकों में भी यही समय रहने वाला है.
वहीं, जब व्रती महिलाएं इस प्रसाद के ग्रहण के दौरान घर के सभी सदस्य बिल्कुल शांत होते हैं. शोर की आवाज व्रती महिला के कान में जाने पर उन्हें वहीं भोजन का त्याग करना होता है. फिर उसके बाद से व्रत की शुरुआत हो जाती है जो अगले 36 घंटे तक बिना जल और अन्न के चलता है.
ये है मान्यताछठ पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो महिला इस कठिन व्रत को करती है छठी मईया उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर देती हैं. इसके अलावा परिवार और संतान के उत्तम स्वास्थ्य,सफलता और दीर्घायु का वरदान भी छठी मईया देती हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chhath, Chhath Puja, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 10:29 IST



Source link