Chhath Puja: गंदे पानी में खडे होकर अर्ध्य देने को मज़बूर छठ व्रती, शिकायत पर नगरायुक्त ने दी नसीहत

admin

Chhath Puja: गंदे पानी में खडे होकर अर्ध्य देने को मज़बूर छठ व्रती, शिकायत पर नगरायुक्त ने दी नसीहत



विशाल झा/गाजियाबाद. छठ महापर्व (Chhath Puja) को लेकर देश भर में धूम है. आस्था के इस महापर्व में भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है. छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं. जिले के प्रमुख घाट हिंडन घाट को लेकर इस बार श्रद्धालु शिकायत कर रहे हैं. दरअसल हिंडन छठ घाट जिले के मुख्य घाटों में से एक है. लेकिन घाट के हालात ऐसे हैं कि,अर्ध्य देना तो दूर पास खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है. तेज दुर्गंध के कारण सांस लेना मुश्किल है.
नगर निगम की इस लापरवाही को लेकर छठ व्रत करने वालों में काफी नाराजगी है. News 18 Local को श्रद्धालु नित्यानंद ने बताया कि, प्रशासन की तरफ से इस बार घाटों को काफी देर से सजाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. जल में खड़े होकर माताएं और बहनें अपने परिवार के स्वास्थ्य की कामना करती हैं. लेकिन हालत देखकर ऐसा लगता है कि, इस गंदे पानी में खड़े होकर वह खुद ही बीमार पड़ सकती हैं.
नगर आयुक्त का बेतुका बयानगाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त नितिन गौड़ अपनी कमियां छुपाते हुए मीडिया को बयान देते हैं कि ”मैं मेडिकल साइंस के बैकग्राउंड से हूं. इसलिए पानी की गंदगी की गंभीरता को समझता हूं. मैं छठ व्रतियों को यही कहूंगा कि इस बार सिंबॉलिक पूजा करें” इस गंदे पानी में कम से कम एक सुधार करें. अगर किसी को स्किन की एलर्जी है या एंटी एलर्जी की दवाई खाते हैं. तो पानी में ना उतरे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
सुविधा के नाम पर खानापूर्तीगाजियाबाद नगर निगम द्वारा पानी के लिए टैंकर और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. हिंडन घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जिसे देखते हुए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. डेंगू की संख्या में बढ़ोतरी के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है. एंटी डेंगू फागिंग भी घाट पर करवाई जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 16:52 IST



Source link