अयोध्या: पूरे देश में छठ पूजा की धूम है. आज नहाए खाए के साथ छठ पूजा पर्व की शुरुआत होगी. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व छठ पूजा में महिलाएं भगवान सूर्य को साक्षी मानकर व्रत रहती हैं और पवित्र नदियों में स्नान कर छठ माता से प्रार्थना करती हैं. तो वही मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में भी छठ पूजा को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. अयोध्या के घाटों से लेकर बाजार तक एक अलग ही रौनक है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के प्रभु राम के बाद अयोध्या में पहली बार छठ पूजा होने जा रही है.सरयू घाट पर जहां छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज हैं तो वहीं बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. छठ पूजा की सामग्री बेचने वाले दुकानदार उमेश कुमार सोनकर ने बताया कि लोग छठ पूजा की सामग्री भी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं तो दूसरी तरफ रीता मौर्य ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी चल रही है. लोक आस्था का महान पर्व छठ को लेकर बाजार में सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ शुरू हो गयी है. छठ पूजा को लेकर फलों की आवक तेज हो गयी है वहीं दाम में वृद्धि हो गयी है. इसके साथ सभी पूजन सामाग्री बाजार में सजने लगे हैं. छठ पूजा को लेकर बाजार में सुप डाला, पूजा सामाग्री, नारियल आदि की डिमांड बढ़ गई है.समय के साथ बढ़ी लोगों की आस्थाछठ पूजा की सामग्री खरीदने वाली महिला कुंती देवी ने बताया कि छठ पूजा से संबंधित सामानों की हम लोग खरीदारी भी कर रहे हैं. प्रिया सिंह ने बताया कि हमारी मम्मी छठ पूजा का व्रत रहती हैं इसकी खरीदारी करने हम बाजार में आए हैं. वैसे तो छठ पर्व पहले बिहार में शुरू हुआ था,लेकिन अब यूपी समेत पूरे देश में मनाया जा रहा है. अयोध्या में भी यह पर्व बहुत लोकप्रिय हो गया है. पहले यहां छठ घाटों पर जहां केवल पचास-साठ परिवार दिखते थे, वहीं अब हजारों लोग इस पर्व में शामिल होते हैं. तो वहीं अयोध्या के साधु-संत भी छठ पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. साधु संतों का कहना है कि प्रभु राम विराजमान हो चुके हैं. प्रभु राम की विराजमान होने के बाद यह पहला छठ है. घाट से लेकर बाजार तक एक अलग ही रौनक देखने को मिल रहा है.FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 14:45 IST