विशाल झा/गाजियाबाद: लोक आस्था का महापर्व छठ त्योहार शुरू हो चुका है. छठ पूजा बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का हिस्सा है. छठ पूजा का आयोजन रीति-रिवाजों के साथ होता है. चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार को गाजियाबाद की सोसायटियों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. यूं तो गाजियाबाद का हिंडन घाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख छठ घाटों में से एक है. हिंडन घाट पर छठ पर्व के दौरान मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है.
गाजियाबाद के शिप्रा सृष्टि सोसायटी में छठ पर्व को लेकर कई दिनों पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है. सोसाइटी मे मौजूद स्विमिंग पूल को किसी पवित्र घाट में तब्दील कर दिया जाता है. सोसाइटी की महिलाएं इकट्ठा होकर छठी मैया का गीत गाती है.
रीति-रिवाज के साथ मनाया जाता है छठ पर्वसोसाइटी में रहने वाली पल्लवी कुमार ने बताया कि महिलाएं पूरी निष्ठां के साथ व्रत रखती है. खास बात ये है की गैर पूर्वांचली लोग भी इसमें पूरी आस्था के साथ शामिल होती है. सोसाइटी वासियों के साथ ठेकुआ का प्रसाद भी बांटा जाता है. इस मौके पर स्विमिंग पूल को पवित्र गंगा जल डाल कर शुद्ध किया जाता है और फूलों की सजावट की जाती है.
गांव जाने की परेशानी हुई खत्मसोसाइटी में रहने वाले राजकुमार चौधरी बताते है की पहले छठ पर्व पर हमें अपने गांव जाना पड़ता था लेकिन अब गाजियाबाद में ही बिहार की तरह तैयारी देखने को मिलती है. सभी लोग मिलजुल कर इस त्योहार को मनाते है. इसके अलावा सभी लोगों का उत्साह देखने को मिलता है. सोसाइटी में सजावट की जाती है, सेल्फी पॉइंट्स बनाए जाते है. इस कारण से लोग अब छठ व्रत के लिए जागरूक हुए है और त्योहार की मान्यताओं पर यकीन करने लगे है.
गाजियाबाद मिनी बिहार में हो जाता है तब्दीलवहीं पूरे जिले में काफी आस्था और उत्साह का माहौल देखा जाता है. छठ पर्व के दौरान गाजियाबाद छोटा बिहार में तब्दील हो जाता है. जिसमें समितियां मिलकर गाजियाबाद को सजाती है और छठ पर्व को धूमधाम से मनाती है. इसके साथ ही गाजियाबाद में रहने वाले अन्य राज्यों के निवासी भी छठ पर्व में अपना योगदान देते है और छठ व्रत में आस्था रखने वाले लोगों के साथ मिलकर पूजा अर्चना करते हैं.
.Tags: Chhath Puja, Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 19:44 IST
Source link